Self-Starter!!!!! | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आज यहां पर मैं आपको अपने जीवन का सबसे व्यस्त दिन कौन सा था यहां पर आपके साथ शेयर करना चाहती हूं। दोस्तों मेरे जीवन का सबसे व्यस्त दिन वह दिन था जब मैं कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी तभी मार्च के महीने में मेरे वार्षिक परीक्षा होने वाले थे तब मैं उस समय इतनी व्यस्त रहती थी कि मुझे खाने-पीने तक का बिल्कुल कोई ख्याल नहीं रहता था, कब शाम हो जाती पढ़ते-पढ़ते मुझे इस बात का भी अंदाजा नहीं रहता था, मुझे खाने के लिए भी ध्यान नहीं रहता था, क्योंकि मैं पढ़ने में इतनी व्यस्त रहती थी ताकि मेरा 12वीं का रिजल्ट अच्छा आ सके।
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
जब मैं कक्षा बारहवीं मे पढ़ता था तब 1 दिन क्लास के 4 टीचरों ने अगले ही दिन टेस्ट देने को सभी स्टूडेंट से कहा। मेरा दुर्भाग्य उस दिन मेरा स्वास्थ्य बहुत खराब था मेरे शरीर में इतनी ताकत भी नहीं थी कि मैं कुछ काम कर सकूं ऐसी स्थिति में मैने घर आकऱ बहुत मेहनत से पढ़ाई की और अगले दिन मै टेस्ट देने स्कूल गया और मैंने बहुत मुश्किल से टेस्ट दिए भी। पर उसी दिन से हमें NCC की ड्रिल के लिए फील्ड पर भेज दिया गया और मैंने उतने खराब स्वास्थ्य में NCC की ड्रिल की। और इस वजह से मै बहुत ज्यादा थक गया। घर आने के बाद मै दुकान से रासन भी ले कर आया। और ये दिन मेरी ज़िन्दगी का सबसे कठिन और व्यस्त दिन था।
https://cdn0.slideserve.com/357607/slide1-n.jpg
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मेरे जीवन का सबसे व्यस्त दिन वह था ज़ब मेरी दीदी क़ो लडके वाले देखने के लिए आये थे, उस दिन मै नाश्ते की तैयारी मे बाजार से फ्रूट्स, मिठाई लेने के लिए आना -जाना लगी हुयी थी । इतना हीं नहीं पूरा दिन मै व्यस्त थी ज़ब देखने के लिए लडके वाले आये तो उनको नाश्ता लेकर देने गई, फिर उन्हें चाय, पानी दी और इतना हीं नहीं पूरा दिन काम मे व्यस्त रही जिसकी वजह से मुझे खाने -पीने तक का ध्यान नहीं रहा।
0 टिप्पणी