कौन है शमार जोसेफ़ ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Karan Rathor

| पोस्ट किया |


कौन है शमार जोसेफ़ ?


2
0




| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि समर जोशेफ कौन हैं। समर जोसेफ एक क्रिकेटर है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गुयाना के लिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं। समर जोसेफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अगर समझ जोसेफ के जन्म की बात की जाए तो समर जोशेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को बरकरा में गुयाना में हुआ था। वेस्ट इंडीज टीम के स्टार तेज गेंदबाज समर जोसेफ कैरेबियाई देश के 400 लोगों की आबादी वाले गांव बरकरा से रहने वाले हैं।समर जोशेफ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। लेकिन समर जोशेफ बहुत गरीब परिवार से थे उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है। समर जोसेफ के पास गेंद की बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास गेंद भी नहीं हुआ करते थे इस मुश्किल वक्त में समर जोर से प्लास्टिक को पिघल कर उस गेंद बनाते थे और गेंदबाजी का अभ्यास किया करते थे। समर जोसेफ को क्रिकेट खेलने का बहुत ही शौक है इस कारण उन्होंने अपने गरीबों के होते हुए भी अपने सपने को कभी मिटने नहीं दिया और लगातार प्रयास करते रहें और इसी प्रयास के कारण समर जोशेफ ने क्रिकेट जगत में अपना करियर बना लिया है और आज एक फेमस क्रिकेटर्स माने जाते हैं।

 फेमस क्रिकेटर होने से पहले समर जोसेफ अपने गांव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थें।

 गाबा में वेस्टइंडिज टीम के जीत के हीरो सफर जोशेफ हैं। वर्ष 2024 में हो रहे वेस्ट इंडीज टीम गाबा में  क्रिकेट टेस्ट मैच में, समर जोसेफ के पैर के अंगूठे में चोट लगने के बावजूद भी समर जोशेफ ने अपने 12 ओवर की गेंदबाजी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली है।

 इस प्रकार समर जोसेफ ने अपने मुश्किलों का सामना करते हुए एक छोटे से गांव से निकलकर एक बड़ा इतिहास रच दिया है।Letsdiskuss


2
0

');