Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Trishna Dhanda

Self-Starter!!!!! | पोस्ट किया |


क्या डेल्टा प्लस वैरिएंट(Delta Plus Variant) से ही आएगी कोरोना की तीसरी लहर? डेल्टा से ज्‍यादा खतरनाक लैमडा वैरिएंट(Lambda Variant) की दस्‍तक


0
0




Youtuber | पोस्ट किया


साल 2020 से अस्तित्व में आएकोरोनावायरस नें पूरे विश्व भर में भारी तबाही मचा दी है, अब यह आगे कैसा विकराल रूप लेगा इसके बारे में कोई भी कुछ भी नहीं कह सकता है।

कोरोनावायरस हर एक बढ़ते दिन के साथ अपने एक अलग रूप में लोगों के सामने आ रहा है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है। पहले कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट सामने आया फिर उसके बाद डेल्टा प्लस और अब एक और नया कोरोनावायरस का रूप सामने आया है जिसका नाम है Lambda वैरिएंट। अब यह वैरीअंट कितना ज्यादा घातक साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि कोरोनावायरस क्या आने से लोगों की जिंदगी पूरी तरह से पटरी से नीचे उतर चुकी है। और अब आगे कोरोनावायरस क्या नया रूप लेने वाला है यह तो वक्त ही बताएगा।

Letsdiskuss

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से आएगी कोरोना की तीसरी लहर?


पिछले कुछ समय से कोरोना वाइरस का डेल्टा प्लस वैरीएं सामने आया है जो कि बेहद ही खतरनाक वैरिएंट है जिस कारण कोरोनावायरस और भी ज्यादा ताकतवर हो चुका है कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के बारे में बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट इतना ज्यादा खतरनाक होगा कि कोरोना की वैक्सीन और दवाइयां भी इसमें असर नहीं करेंगी, यानी कि जिस व्यक्ति के अंदर कोरोना वाइरस के डेल्टा प्लस वैरीएंट के लक्षण पाए गए तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा।कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट इतना ज्यादा खतरनाक है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस पर चिंता जताई है और हर रोज इस वैरिएंट के लिए शोध कराए जा रहें हैं। वैज्ञानिकों और डब्ल्यूएचओ का भी यह मानना है कि कोरोनावायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट तीसरी लहर के लिए प्रमुख तौर पर जिम्मेदार होगा।

क्योंकि इस वैरीएंट को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताया गया है।

क्या Lambda वेरिएंट कोरोनावायरस प्लस वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है?


कोरोना का एक नया रूप में Lambda वैरिएंट अभी 29 देशों में सक्रिय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन नें Lambda वैरीएंट को "वेरिएबल ऑफ इंटरेस्ट'के रूप में वर्गीकृत किया गया है 'वेरिएबल ऑफ कंसर्न 'का सबसे ताजा उदाहरण डेल्टा वैरिएंट है। यह वैरीएंट 2020 में सबसे पहले पेरू में मिला था तब से यह लैटिन अमेरिका,अर्जेंटीना,और चिली जैसे देशों में फ़ैल गया है। कोरोना का lambda वैरिएंट कितना ज्यादा घातक सिद्ध होगा यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इतनी तो बात सच है कि यह पूरी दुनिया के लिए खतरा जरूर बनेगा। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कोरोंना का यह वैरीएंट लोगों की प्रति रोधक क्षमता को भारी क्षति पहुंचाएगा।lambda वैरिएंट कितना ज्यादा घातक सिद्ध होगा इस पर अभी कुछ कहा नहीं जाता अभी भी वैज्ञानिक इस पर शोध कर रहे हैं और हम यह भी नहीं कह सकते कि कोरोंना के डेल्टा प्लस वैरीएंट से ज्यादा खतरनाक Lambda वैरिएंट होगा या नही।



0
0

');