15 साल बाद मुकेश अंबानी ने फिर क्या नया ...

| Updated on August 2, 2023 | Entertainment

15 साल बाद मुकेश अंबानी ने फिर क्या नया हंगामा मचाया ?

3 Answers
758 views
K

@komalverma6596 | Posted on July 7, 2018

वैसे तो मुकेश अंबानी का नाम ही काफी हैं | उनका नाम ही उनकी पहचान को दर्शाता हैं | मुकेश अंबानी नाम जहां आ जाता हैं वहाँ का माहौल ही बदल जाता हैं | अंबानी ग्रुप हमेशा कुछ न कुछ नया ही लाते हैं मार्किट में ,और इस बार तो 15 साल बाद फिर एक हंगामे के साथ कुछ नया नए हैं मार्किट में |


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर 15 साल के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा 'हंगामा' मचा दिया | अंबानी ने एजीएम में अपने एक ऐलान से अपने user के मन को बहुत खुश कर दिया हैं | उन्होंने 2003 की यादों को फिर से ताजा कर दिया |


15 साल पहले अंबानी कंपनी ने सिर्फ 500 रुपए में मल्टीमीडिया हैंडसेट निकाला था,और इस बार कंपनी ने किसी भी फीचर वाले फोन को और 501 रुपये के बदले नया जियोफोन देने का ऐलान किया है | रिपोर्ट के अनुसार - इस ऑफर में उपभोक्ता को 4जी स्मार्टफोन मिलेगा | इसके लिए 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे |


जियोफोन-2 में क्या नया हैं ?

एक खबर के अनुसार - कंपनी ने जियोफोन-2 को market में मात्र 2,999 रुपए की कीमत में उतारा हैं और इस फोन में कीपैड दिया गया हैं | इस फ़ोन में उपभोक्ता व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब चला सकेंगे |

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 1, 2023

वैसे तो मुकेश भाई अंबानी के लिए उनका नाम ही काफी है वे हमेशा कुछ ना कुछ नया फीचर लेकर ही हंगामा मचाते रहते हैं क्योंकि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश भाई अंबानी जी आए दिन कोई नया टीचर की खोज करते रहते हैं और फिर उसे लांच कर देते हैं लेकिन इस बार मुकेश भाई अंबानी जी ने एक है 15 साल बाद नया धमाल मचाया है उन्होंने ₹501 में जियो फोन लांच किया है जो लोगों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका प्राप्त होने वाला है।

इस प्रकार आए दिन मुकेश भाई अंबानी कुछ न कुछ नया लांच करते रहते हैं।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 2, 2023

दोस्तों आज का वर्तमान समय में मुकेश अंबानी को सब जानते हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 15 साल बाद मुकेश अंबानी ने फिर क्या नया हंगामा मचाया है 15 साल पहले मुकेश अंबानी ने मानसून हंगामा पर एक पेशकश अदा की थी तब उस समय केवल मल्टीमीडिया ₹501 का हैंडसेट पेश किया था। अब फिर से 15 साल बाद मुकेश अंबानी ने एक नया मानसून हंगामा पेश किया है कि अब मल्टीमीडिया 2,999 का हैंडसेट होगा । जिसमें यूजर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप, यूट्यूब पर चला पाएंगे।

Loading image...

0 Comments