head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |
Media specialist | पोस्ट किया
वैसे तो मुकेश अंबानी का नाम ही काफी हैं | उनका नाम ही उनकी पहचान को दर्शाता हैं | मुकेश अंबानी नाम जहां आ जाता हैं वहाँ का माहौल ही बदल जाता हैं | अंबानी ग्रुप हमेशा कुछ न कुछ नया ही लाते हैं मार्किट में ,और इस बार तो 15 साल बाद फिर एक हंगामे के साथ कुछ नया नए हैं मार्किट में |
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर 15 साल के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा 'हंगामा' मचा दिया | अंबानी ने एजीएम में अपने एक ऐलान से अपने user के मन को बहुत खुश कर दिया हैं | उन्होंने 2003 की यादों को फिर से ताजा कर दिया |
15 साल पहले अंबानी कंपनी ने सिर्फ 500 रुपए में मल्टीमीडिया हैंडसेट निकाला था,और इस बार कंपनी ने किसी भी फीचर वाले फोन को और 501 रुपये के बदले नया जियोफोन देने का ऐलान किया है | रिपोर्ट के अनुसार - इस ऑफर में उपभोक्ता को 4जी स्मार्टफोन मिलेगा | इसके लिए 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे |
जियोफोन-2 में क्या नया हैं ?
0 टिप्पणी