System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने कई फिल्मो मे काम किया है, रणवीर और आलिया भट्ट ब्रह्मशास्त्र मूवी मे एक साथ नज़र आये है,ब्रह्मशास्त्र मूवी क़ो बनाने के 9साल लग गए है इस फ़िल्म के दौरान आलिया भट्ट और रणवीर एक -दूसरे के काफ़ी नजदीक आये है। ब्रह्मशास्त्र फ़िल्म के दौरान रणवीर ने आलिया भट्ट क़ो प्रोपोज़ किया और दोनों 5साल से इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक -दूसरे क़ो डेट कर रहे थे और फिर आलिया और रणवीर ने अपनी फैमिली की मौजूदगी मे 14अप्रैल 2022क़ो शादी कर ली।
0 टिप्पणी
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
बॉलीवुड में वैसे भी रणबीर कपूर और आलिआ भट्ट के कपल होने के चर्चें आम बात हो गए है, लेकिन चौकाने वाली यह है की बीते लंबे समय से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली बी टाउन कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे हैं, यह तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई और हर कोई यही सोच रहा है क्या सच में इन दोनों ने शादी कर ली है | अब आलिया-रणबीर के हर फैन के दिमाग में एक ही सवाल है कि आखिर क्या है इस तस्वीर की सच्चाई |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आलिया भट्ट एक बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और रणवीर जी बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर हैं पर क्या यह सच है कि आज लिया और रणवीर की शादी हो गई है तो जी हां आलिआ और रणवीर की शादी हो गई है इनकी शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई है और इनके शादी के फंक्शन में अंबानी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सारे सितारे शामिल थे। आलिआ और रणवीर ने अपनी शादी में मैचिंग ड्रेस पहना हुआ था।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जी हां बिल्कुल 14 अप्रैल के दिन रणवीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं जहां पर दोनों बहुत ही क्यूट लग रहे थे दोनों ने अपने फैमिली के बीच रहकर शादी की और अपनी सिंपलीसिटी का परिचय देते हुए काफी अच्छे दिखाई दे रहे थे, जहां पर बताया जा रहा है कि दोनों ने सात फेरों की जगह 4 फेरे लिए हैं 4 फेरे का हमारे हिंदू धर्म में में अलग ही महत्व है, लेकिन कुछ लोगों को कहना है कि दोनों की शादी नहीं हुई बल्कि यह एक ऐड की शूटिंग की जा रही थी।
0 टिप्पणी