| Updated on November 22, 2022 | Education
बैंकिंग परीक्षा के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर कौनसा है ?
@rohitvaliyan5367 | Posted on October 31, 2018
बहुत से लोग बैंकिंग के कोचिंग करना चाहते हैं लेकिन अच्छी कोचिंग सेंटर ना मिलने की वजह से वह घर पर ही रह कर पढ़ाई करने लगते हैं लेकिन आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की बैंकिंग परीक्षा के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर कौन सा है।
करियर लॉन्चर
कैरियर नामक कोचिंग संस्थान भी भारत में बैंक पीओ की विभिन्न परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इसके अलावा और बहुत से कोचिंग सेंटर है जैसे कि महेंद्र कोचिंग संस्थान,पैरामाउंट कोचिंग संस्थान, इसके अलावा बीएससी अकैडमी बैंकिंग कोचिंग के लिए सबसे अच्छी संस्था है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on November 22, 2022
दोस्तों बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह बड़े होकर बैंक में जॉब करें । और इसकी तैयारी 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि बैंकिंग परीक्षा के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर कौन सा है। बहुत से बैंकिंग कोचिंग सेंटर है जिसे आप तैयारी कर सकते हैं। महेंद्र बैंकिंग कोचिंग सेंटर यह एक अच्छी संस्था है इस कोचिंग सेंटर से कोचिंग करके छात्र बैंकिंग के एग्जाम में अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। महेंद्र भारत भर में 168 पर कोचिंग देता है। इसके केंद्र लखनऊ कानपुर दिल्ली और नागपुर में इसके केंद्र है। करियर सेंटर भी बैंकिंग के लिये एक अच्छा कोचिंग सेंटर है।
Loading image...