जल्दी ही अब सबको बिग बॉस सीजन 12 का विनर मिलने वाला है , लेकिन फिनाले के कुछ ही घंटो पहले श्रीसंत और दीपिका के रिश्ते पर कई सवाल उठ रहे है | फिनाले से ठीक कुछ घंटो पहले ही सुरभि राणा के एविक्शन से पूरे घर में टेंशन वाला माहौल बन गया है जिससे अब ये बताना मुश्किल हो गया है की कौन बनने वाला है बिग बॉस सीजन 12 का विनर | लेकिन सुरभि राणा के घर से निकलते ही श्रीसंत और दीपिका के रिश्ते पर कई सवाल उठ रहे है , और बताया जा रहा है की भाई बहन के नाम पर श्रीसंत और दीपिका की गेम में बनी रहने की स्ट्रेटर्जी है |
फिनाले से कुछ ही घंटो पहले सुरभि राणा का एविक्शन हो गया, अब घर में सिर्फ बेस्ट पांच कंटेस्टेंट बचे हुए है जिसमे से अब बिग बॉस घर में सिर्फ करणवीर वोहरा, दीपिका कक्कर इब्राहिम , श्रीशंत , रोमिल चौधरी , और दीपक ठाकुर और घर के सभी कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर चल रही है | फिनाले के नज़दीक आते ही ना केवल कंटेस्टेंट की धड़कने बढ़ रही है बल्कि शो के दर्शकों को भी अब शो के विनर का जल्दी से जल्दी इंतज़ार है | इसलिए बिग बॉस हाउस में कोई ना कोई गेस्ट एंट्री लेता रहता है|
जल्दी ही फिनाले वीक में बिग बॉस हाउस में विकास गुप्ता, जय भानुशाली और जर्नलिस्ट श्वेता सिंह की एंट्री होने वाली है जो कंटेस्टेंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछते हुए नजर आने वाले हैं , जिनसे ये साबित होता है की श्रीसंत और दीपिका का भाई बहन का रिस्ता सिर्फ दिखावा है , जिससे इन दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठ रहे है |