Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohan Chauhan

Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया |


क्या आप बता सकते है,मनुष्य को किस उम्र में कौन सी जांच करना चाहिए ?


2
0




Optician | पोस्ट किया


रोहन जी आपके सवाल का आज विशेषतः स्वागत है ,क्योकि आज विश्वा स्वस्थ दिवस है | और आज के दिन आपका ये सवाल बहुत ही सराहनीय है हमारे लिए और हमारे और यूजर के लिए |
आपका सवाल है के मनुष्य को किस उम्र में कौन सी जांच करवा लेना चाहिए ? तो आज आपको बताते है आपको किस उम्र में कौन सी जांच करवाना चाहिए |

वर्तमान समय में तो बीमारिया न उम्र देखती है न ही समय ,जब जो बीमारी जिसको लगना है वो लग ही जाती है क्योकि आज कल का समय प्रदुषण से भरा है | जहा देखो वह बस गंदगी ,पोल्लुशन जो इंसान को अंदर से खोखला कर रहा है | उसका उपाय तो कुछ नहीं मगर बचने के उपाय हम कर सकते है |

20 साल की उम्र में - हर साल ब्लड प्रेशर,हाइट और वजन की जांच करानी चाहिए | साल में एक बार अपने दांतों और आखों की जांच जरूर करानी चाहिए | ये जांच हर साल करवाना जरुरी है |

30 साल की उम्र में - इन सब जांच के अतिरिक्त डाइबिटीज, थायरॉयइड,एनिमिया और लिवर के लिए खून की जांच करानी चाहिए | साल में एक बार दिल से संबंधित बीमारियों की भी जांच करना बहुत आवशय होता है |

40 साल की उम्र में - सबकेअतिरिक्त हर पांच साल में एक बार कार्डियोवरकुलर इवैल्यूएशन कराना चाहिए | साल में एक बार कैंसर की जांच भी करानी चाहिए |

50 साल की उम्र में - इन सभी जांच के अतिरिक्त हर साल एक बार डिप्रेशन की जांच जरूर करवाना चाहिए |

Letsdiskuss


27
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में हमारा पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि हमें शुद्ध वायु नहीं मिल पाती है जिस वजह से मनुष्य के अंदर तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगती है ऐसे मे यह कहना सरल नहीं होगा कि मनुष्य को किस उम्र में कौन सी जांच करवा लेनी चाहिए क्योंकि बीमारियां आजकल उम्र देखकर नहीं आती है जब जिसे जब बीमारी होनी होती है तब हो जाती है लेकिन फिर भी हम आपको बताते हैं कि आप कौन सी उम्र में कौन सी बीमारी की जांच करवा सकते हैं।

यदि किसी व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष की है तो उसे डिप्रेशन का इलाज करवा लेना चाहिए।

यदि आप की उम्र 40 वर्ष की है तो आपको साल में एक बार कैंसर की बीमारी की जांच करवा लेनी चाहिए।Letsdiskuss


1
0

');