बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम है शाहरुख़ खान। यह फिल्म स्टार अपनी आय के लिए सिर्फ फिल्मो से मिलनेवाली फीस पर निर्भर नहीं है। उन के काफी सारे और इनकम सोर्स है जिससे उन्हें काफी धनलाभ होता है। इस फेमस फिल्मस्टार के पास इतनी दौलत है की वो कुछ काम ना करे तो भी पूरी जिंदगी ऐश से जी सकते है। वैसे इंडस्ट्री में काफी लोग ऐसे है जो दौलतमंद है और उन्होंने अपना एक प्राइवेट जेट भी रखा है पर ऐसे लोगो में शाहरुख़ खान का नाम शामिल नहीं है।
Loading image... सौजन्य: न्यूज़ ट्रैक
शाहरुख खान एक अच्छे बिजनेसमैन है और उन्हें अच्छे से मालुम है की पैसा कहाँ निवेश करना चाहिए। उनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर की है पर एक जेट प्लेन करीब 50 से 100 मिलियन डॉलर का पड़ता है। ऐसे में उनको यह शौख भारी पड़ सकता है। इसके अलावा प्लेन से उन्हें सीधे तौर पर बिज़नेस में कोई फायदा नहीं होगा। शायद यही सोचकर शाहरुख़ खान प्राइवेट जेट नहीं खरीद रहे है क्यूंकि उनकी साडी संपत्ति अलग अलग क्षेत्रोंमें निवेशित है जिससे उन्हें आर्थिक फायदा होता है। उनका अपना एक स्टूडियो, बंगलो और क्रिकेट टीम भी है जिस में से स्टूडियो और क्रिकेट टीम से उन्हें अच्छी इनकम होती है।