शाहरुख खान इतने अमीर होने के बावजूद भी ज...

M

| Updated on June 12, 2019 | Entertainment

शाहरुख खान इतने अमीर होने के बावजूद भी जेट क्यों नहीं खरीद रहे हैं?

3 Answers
4,492 views
M

@manishbarnwal2731 | Posted on June 12, 2019

शायद इसलिए क्यूंकि वह उसे खरीद नहीं सकता।

माना की वह विश्व के अमीर अभिनेताओं में से एक है मगर आइये हम आकंड़ो को देखते है।

शारुख लगभग $600 मिलियन का मालिक है जो की 4500 करोड़ रूपए हुवे।

मगर उसकी सारी सम्पति पैसा नहीं है। उसका घर ही लगभग $50 मिलियन का है। उसकी क्रिकेट टीम भी लगभग $50 मिलियन की है। अमीर करोड़पति लोग ज़्यादा कैश नहीं रखते है।

आइये अब देखते है कुछ प्राइवेट जेट्स को।


0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on September 4, 2019

बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम है शाहरुख़ खान। यह फिल्म स्टार अपनी आय के लिए सिर्फ फिल्मो से मिलनेवाली फीस पर निर्भर नहीं है। उन के काफी सारे और इनकम सोर्स है जिससे उन्हें काफी धनलाभ होता है। इस फेमस फिल्मस्टार के पास इतनी दौलत है की वो कुछ काम ना करे तो भी पूरी जिंदगी ऐश से जी सकते है। वैसे इंडस्ट्री में काफी लोग ऐसे है जो दौलतमंद है और उन्होंने अपना एक प्राइवेट जेट भी रखा है पर ऐसे लोगो में शाहरुख़ खान का नाम शामिल नहीं है।

Loading image... सौजन्य: न्यूज़ ट्रैक


शाहरुख खान एक अच्छे बिजनेसमैन है और उन्हें अच्छे से मालुम है की पैसा कहाँ निवेश करना चाहिए। उनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर की है पर एक जेट प्लेन करीब 50 से 100 मिलियन डॉलर का पड़ता है। ऐसे में उनको यह शौख भारी पड़ सकता है। इसके अलावा प्लेन से उन्हें सीधे तौर पर बिज़नेस में कोई फायदा नहीं होगा। शायद यही सोचकर शाहरुख़ खान प्राइवेट जेट नहीं खरीद रहे है क्यूंकि उनकी साडी संपत्ति अलग अलग क्षेत्रोंमें निवेशित है जिससे उन्हें आर्थिक फायदा होता है। उनका अपना एक स्टूडियो, बंगलो और क्रिकेट टीम भी है जिस में से स्टूडियो और क्रिकेट टीम से उन्हें अच्छी इनकम होती है।


0 Comments
V

@vishalrajput8984 | Posted on December 11, 2019

उनके ट्विटर अकाउंट पर भी लेटेस्ट प्रोजेक्ट की कोई जानकारी नहीं दिखाई दे रही है. रोमांटिक और एक्शन सिनेमा में बड़ा योगदान रखने वाले शाहरुख हमेशा से ही एक्टिंग के लिए बहुत डेडिकेटेड दिखाई देते हैं. लेकिन हाल फिलहाल में उन्होंने जो बयान दिया है उससे तो यही लगता है कि अब शाहरुख अपने पैशन से बोर हो गए हैं. शाहरुख के फैंस उन्हें कुछ और बेहतर किरदारों में देखना चाहते हैं उनके लिए ये एक बुरी खबर हो सकती है.
0 Comments