क्या हियरिंग लॉस के बारे में बता देती है...

image

| Updated on September 15, 2023 | Health-beauty

क्या हियरिंग लॉस के बारे में बता देती हैं आंखें

1 Answers
209 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 14, 2023

हियरिंग लॉस आँखों से नहीं पता चलता है बल्कि हियरिंग लॉस की समस्या कानो से पता चलती है, हियरिंग लॉस यानी बहरापन एक ऐसी स्थिति होती है, इस समस्या से जूझ रहा व्यक्ति को एक कान या फिर दोनों ही कानों मे सुनाई नहीं देता है। हियरिंग लॉस की की यह समस्या 50 से 60 साल के लोगो को होती है ज़ब यह समस्या अधिक बढ़ने लगती है, तो ऐसे में आपको किसी कारण से कम सुनाई देता है तो ऐसी स्थिति मे डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना चाहिए और समय रहते इलाज करवाना चाहिए।

हियरिंग लॉस के कई लक्षण दिखाई देते है -

•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस की समस्या होती है उन्हें कुछ बाते सुनाई नहीं देती है और कुछ बाते उन्हें जल्दी समझ नहीं आती है ऐसे लक्षण हियरिंग लॉस के होते है।

•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस की समस्या होती है उनके कानो मे सनसनाहट की आवाज़ आना, सिरदर्द की समस्या और कमज़ोरी सी लगना आदि लक्षण दिखाई देते है।

•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस होता है उन्हें अचानक से तेज थकावाहट महसूस होना,अचानक से कानो मे कुछ भी सुनाई न देना।Loading image...

0 Comments