| पोस्ट किया
हियरिंग लॉस आँखों से नहीं पता चलता है बल्कि हियरिंग लॉस की समस्या कानो से पता चलती है, हियरिंग लॉस यानी बहरापन एक ऐसी स्थिति होती है, इस समस्या से जूझ रहा व्यक्ति को एक कान या फिर दोनों ही कानों मे सुनाई नहीं देता है। हियरिंग लॉस की की यह समस्या 50 से 60 साल के लोगो को होती है ज़ब यह समस्या अधिक बढ़ने लगती है, तो ऐसे में आपको किसी कारण से कम सुनाई देता है तो ऐसी स्थिति मे डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना चाहिए और समय रहते इलाज करवाना चाहिए।
हियरिंग लॉस के कई लक्षण दिखाई देते है -
•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस की समस्या होती है उन्हें कुछ बाते सुनाई नहीं देती है और कुछ बाते उन्हें जल्दी समझ नहीं आती है ऐसे लक्षण हियरिंग लॉस के होते है।
•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस की समस्या होती है उनके कानो मे सनसनाहट की आवाज़ आना, सिरदर्द की समस्या और कमज़ोरी सी लगना आदि लक्षण दिखाई देते है।
•जिन व्यक्तियों को हियरिंग लॉस होता है उन्हें अचानक से तेज थकावाहट महसूस होना,अचानक से कानो मे कुछ भी सुनाई न देना।
0 टिप्पणी