बॉलीवुड की cute superstar भूमि पेडनेकर इन दिनों तापसी पन्नू के साथ अपनी आने वाली फिल्म " सांड की आँख " की शूटिंग में व्यस्त चल रही है | इस फिल्म की ख़ास बात यह है की इसमें भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू दोनों ही उम्रदराज़ महिला खिलाड़ी की भूमिका निभाती हुई नज़र आएँगी और दोनों किरदारों के चेहरे के मेकअप पर इस तरह काम किया गया है कि वह दोनों बूढी औरत नज़र आ रही है |
लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भूमि पेडनेकर के साथ एक खतरनाक हादसा होते होते टल गया जिसकी वाह से उनका चेहरा खराब हो गया और इस बात की खबर सोचिए लेडीअ पर वायरल उनकी एक तस्वीर के जरिये मालूम चली इस तस्वीर में उनका चेहरा काफी झुलसा झुलसा नज़र आ रहा है और उनके चेहरे पर बड़े-बड़े छाले और लाल रैशिज साफ़ दिखाई पड़ रहे है |
इंटरनेट पर भूमि पेडनेकर की वायरल इस तस्वीर को देख कर कई तरह के अंदाज़े लगाए जा रहे थे पहले तो लगा की यह उनका कोई ख़ास तरह का मेकअप है जो फिल्म के लिए किया गया है लेकिन जब ज़ोरो शोरो से तस्वीर वायरल हुई और लोगों ने इसे गौर से देखना शुरू किया तो मालूम चला यह किसी तरह का मेकअप नहीं बल्कि उनका चेहरा सच में झुलसा - झुलसा हो गया है |