Science & Technology

टियांगोंग -1 क्या है ?

R

| Updated on April 2, 2018 | science-and-technology

टियांगोंग -1 क्या है ?

1 Answers
767 views
V

@vikasjoshi6663 | Posted on April 2, 2018

टियांगोंग-1 चीन का पहला प्रोटोटाइप अंतरिक्ष स्टेशन है। यह दोनों मानवयुक्त प्रयोगशाला और एक प्रयोगात्मक डॉकिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए सेवारत है। चीन ने मोबाइल दूरसंचार हेतु पहला उपग्रह टियांगोंग-1 प्रक्षेपित किया।

चीन ने 6 अगस्त 2016 को मोबाइल दूरसंचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु पहला उपग्रह सफलतापूर्व प्रक्षेपित किया। यह चीन द्वारा बनाया गया पहला स्वदेशी मोबाइल दूरसंचार उपग्रह है। यह देश के अंतरिक्ष सूचना एवं संचार सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

चीन का निष्क्रिय हो चुका अनियंत्रित स्पेस स्टेशन टियांगोंग-1 सोमवार (2 अप्रैल) को क्रैश हो गया | स्पेस स्टेशन टूटकर दक्षिण प्रशांत महासागर में आकर गिरा है | वैज्ञानिकों ने कहा है कि टियांगोंग-1 के गिरने की सही जगह बता पाना मुश्किल है पर अच्छा ये हुआ कि इस स्पेश स्टेशन के गिरने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है |

चीन के स्पेस इंजीनियरिंग ऑफिस के मुताबिक 8 टन वजनी टियांगोंग-1 का ज्यादातर हिस्सा समुद्र में गिरने से पहले ही जल गया था | वैज्ञानिकों ने भी स्पेस स्टेशन के धरती पर आने से किसी भी नुकसान की आशंका से इनकार किया था |

टुकड़े-टुकड़े होकर हवा में जलकर खाक हो गया चीन का स्पेस लैब 'टियांगोंग-1', प्रशांत महासागर में आकर गिरा
0 Comments