Businessman | पोस्ट किया | ज्योतिष
Content Writer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर शनि और मंगल है किसी राशि पर एक साथ आएंगे तो क्या होगा । मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना जाता है मंगल ग्रह शक्ति,ऊर्जा और पराक्रम का कारक होता है ग्रह को रक्तपात और खून से संबंधित बीमारियों का प्रतिनिधि भी माना जाता है जब मंगल ग्रह धनु राशि में प्रवेश करता है वहां शनि ग्रह पहले से ही विद्यमान हैं ऐसे में इन दोनों ग्रहों के बीच संबंध बनता है जो किसी भी राशि के लिए अशुभ माना जाता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को पाप ग्रह कहा गया है और मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह कहा गया है और यदि यह दोनों ग्रह किसी की राशि में एक साथ प्रवेश करते हैं तो इस ग्रह वाले लोगों को शारीरिक कष्ट होने लगता है इसके अलावा वैवाहिक जीवन, और धन की हानि होने लगती है जिसे मनुष्य को पता भी नहीं चल पता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और मंगल की जोड़ी को द्वंद योग कहा गया है इसलिए यह है यदि किसी व्यक्ति की राशि में एक साथ प्रवेश करते हैं तो उनका जीवन कष्ट में हो जाता है तो कभी इसके विपरीत होता है तो उसका जीवन सुख में हो जाता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
कर्क राशि के व्यक्तियों के जीवन मे शनि और मंगल की युति सातवे भाव मे हो तो ऐसे व्यक्तियों के वैवाहिक जीवन मे बहुत सी समस्याऐ आती है। इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों के आपने जीवन मे नौकरी भी नहीं मिलती है और नौकरी मिल भी जाती है तो उनकी नौकरी कुछ कारणों से बीच मे ही छूट जाती है, क्योकि कर्क राशि के व्यक्तियों के जीवन मे शनि, मंगल के बुरे प्रभाव के कारण होता है।
0 टिप्पणी