अगर शनि और मंगल,किसी राशि पर एक साथ आएगा तो क्या होगा? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया | ज्योतिष


अगर शनि और मंगल,किसी राशि पर एक साथ आएगा तो क्या होगा?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


ज्योतिष शास्त्र में शनि और मंगल दोनों को ग्रह बड़े ही अशुभ माने जाते है | जन्मकुंडली में इनकी अशुभ स्थिति जिस भाव में होती है, उस भाव के फल को नष्ट करके व्यक्ति को परेशानियों में डाल देती है। शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं। इसीलिए यदि किसी कुंडली में ये दोनों ग्रह साथ-साथ हों, तो चाहे शुभ भावों में ही क्यों न बैठे हों, जीवन को कष्टकार बनाते ही हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि-मंगल की जोड़ी को द्वंद्व योग कहा गया है।

शनि-मंगल की दशा एक साथ होने पर जीवन में अचानक से अनेक घटनाएं होती हैं, जिसके बारे में व्यक्ति को कभी तो आभास भी नहीं होता है। वैवाहिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, संतान, पारिवारिक सुख इनसे संबंधित शुभ-अशुभ घटनाएं जीवन में अचानक घटती हैं जिसका असर कभी बुरा हो सकता है तो कभी अच्छा होता है । अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से पलायन आदि ये सब शनि-मंगल की दशा के अचानक होने वाले परिणाम होते हैं। चूंकि मंगल और शनि दोनों ही पापी ग्रह हैं इसलिए ये सभी लोगो की राशि को प्रभावित करते है |

Letsdiskuss


17
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर शनि और मंगल है किसी राशि पर एक साथ आएंगे तो क्या होगा । मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना जाता है मंगल ग्रह शक्ति,ऊर्जा और पराक्रम का कारक होता है ग्रह को रक्तपात और खून से संबंधित बीमारियों का प्रतिनिधि भी माना जाता है जब मंगल ग्रह धनु राशि में प्रवेश करता है वहां शनि ग्रह पहले से ही विद्यमान हैं ऐसे में इन दोनों ग्रहों के बीच संबंध बनता है जो किसी भी राशि के लिए अशुभ माना जाता है।
Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह को पाप ग्रह कहा गया है और मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह कहा गया है और यदि यह दोनों ग्रह किसी की राशि में एक साथ प्रवेश करते हैं तो इस ग्रह वाले लोगों को शारीरिक कष्ट होने लगता है इसके अलावा वैवाहिक जीवन, और धन की हानि होने लगती है जिसे मनुष्य को पता भी नहीं चल पता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और मंगल की जोड़ी को द्वंद योग कहा गया है इसलिए यह है यदि किसी व्यक्ति की राशि में एक साथ प्रवेश करते हैं तो उनका जीवन कष्ट में हो जाता है तो कभी इसके विपरीत होता है तो उसका जीवन सुख में हो जाता है।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


कर्क राशि के व्यक्तियों के जीवन मे शनि और मंगल की युति सातवे भाव मे हो तो ऐसे व्यक्तियों के वैवाहिक जीवन मे बहुत सी समस्याऐ आती है। इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों के आपने जीवन मे नौकरी भी नहीं मिलती है और नौकरी मिल भी जाती है तो उनकी नौकरी कुछ कारणों से बीच मे ही छूट जाती है, क्योकि कर्क राशि के व्यक्तियों के जीवन मे शनि, मंगल के बुरे प्रभाव के कारण होता है।Letsdiskuss


2
0

');