रियलिटी शो का बहुचर्चित चेहरा प्रिंस नरूला एक बार फिर से सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गायें है लकिन इस बार वजह कुछ गंभीर है जी हाँ आपको बता दें के बिग बॅास 9 फेम प्रिंस नरुला और उनकी पत्नी युविका चौधरी इस साल नच बलिए 9 का हिस्सा बनने वाले हैं। शादी के बाद दोनों पहली बार किसी टीवी शो में एक साथ दिखाई देंगे।
courtesy-SpotboyE
प्रिंस और युविका बतौर कपल अपने इस नए आगाज को लेकर काफी उत्साहित हैं, और जम कर प्रैक्टिस में लगें हुए है । इस बीच एक खबर आयी कि प्रिंस के भाई की मौत हो गई और जिस वक़्त इस घटना की खबर प्रिंस को लगी वह उस वक़्त नच बलिए की शूटिंग में थे।
courtesy-Times of India
इस खबर का जैसे ही प्रिंस को मालुम चला वैसे ही सेट पर प्रिंस का रो कर बुरा हाल हो गया। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस नरुला के भाई रुपेश नरुला की मौत हो गई है। जो कि कनाडा में रहते थें। मिली जानकारी के अनुसार रूपेश नरूला की मौत टोरोंटो के स्केयरबॅाघ के ब्लफर्स पार्क बीच पर हुई है। वह यहां पर कनाडा डे सेलिब्रेट करने पहुंचे थें। परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि रूपेश नरुला घर से अपने दोस्तों के साथ कनाडा डे सेलिब्रेट करने निकले थे।जहां समुद्र की एक तेज लहर उन्हें बहा ले गई।