Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए जानते हैं कि हमें गर्मियों में अपना मेकअप बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए। गर्मियों में अपना मेकअप बनाए रखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेस पर बर्फ से मसाज करनी चाहिए क्योंकि बर्फ से मसाज करने से स्किन मैं पसीना जल्दी नहीं निकलता है और वह फेस के मेकअप को कई घंटों तक बनाए रखता है। गर्मियों में मेकअप को अच्छा बनाए रखने के लिए आप फेस पाउडर या सेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है लेकिन गर्मियों के मौसम में यह परेशान हो जाती हैं क्योंकि गर्मियों के समय में मेकअप लंबे समय तक नहीं रह पाता है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक कैसे बनाए रख सकते हैं। गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपको पहले सही तरह से मॉश्चराइजर करना चाहिए फिर आपको एसपीएफ 50 सन क्रीम को अपने स्किन में मेकअप के पहले लगाना चाहिए और गर्मियों के समय में पाउडर ब्लश के जगह क्रीम ब्लश या जल ब्लश का उपयोग करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक रहेगा। यदि गर्मियों के समय आप लिपस्टिक लगाते हैं तो लिपस्टिक लगाने के पहले आपको लिप बाम लगाना चाहिए।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
गर्मियों मे मेकअप जल्दी खराब हो जाता है, तो मेकअप क़ो लम्बे समय तक रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना गर्मियों में आपके लिए वरदान जैसा साबित होगा,इससे पसीने के साथ मेकअप भी जल्दी नहीं बहेगा।
गर्मी के मौसम मे लिपस्टिक होठों पर बुरी और फटी-फटी ना दिखे इसके लिए होंठों पर लिप ऑयल या लिप बाम लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाए जिससे लम्बे समय तक लिपस्टिक चलेगी।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर गर्मी के मौसम में मेकअप करते वक्त खास ख्याल रखना पड़ता है आइए जानते हैं कि हम गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक मेकअप कैसे टिक सके इसके लिए कौन से उपाय कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में मेकअप करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपका मेकअप खराब नहीं होगा तथा लंबे समय तक आपका मेकअप टिका रहेगा।
इसके अलावा आप गर्मी के मौसम में लिपस्टिक लगाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें की लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होठों में लिप बाम लगा ले इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं।
और पढ़े- जरूरत से ज्यादा फेशियल करने पर हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स ?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
गर्मियों मे आप मेकअप क़ो लम्बे समय तक आपने चेहरे मे टिकाने के लिए आप सबसे पहले बर्फ के टुकड़े क़ो कपड़े मे बांधकर चेहरे क़ो पोछे जिससे पोर्स बंद हो जाएगा और चेहरे मे ऑयल कम हो जाएगा। उसके बाद आप आपने चेहरे मे वाटरप्रूफ मेकअप इस्तेमाल करे, खास कर काजल, मास्करा, लिपस्टिक, आइलाइनर जिससे लम्बे समय तक आपका मेकअप रहेगा, और आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा।
0 टिप्पणी