क्या वाकई ही शाहरूख़ ख़ान ने एक कोई नई टीम खरीदी हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


क्या वाकई ही शाहरूख़ ख़ान ने एक कोई नई टीम खरीदी हैं?


0
0




Chef at Hotel Radisson | पोस्ट किया


बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख़ ख़ान ने अपने स्पोर्ट्स बिजनेस का दायरा बढ़ाते हुए दक्षिण अफ़्रीका में होने वाली T20 लीग में टीम ख़रीदी है. लंदन में हुए एक समारोह में दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड की ओर से सभी टीमों के प्रोमोटर और खिलाड़ियों के नाम का एलान किया गया. शाहरूख़ T20 लीग में केप टॉउन टीम के मालिक हैं. T20 ग्लोबल लीग नाम की इस टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल है. आईपीएल में किंग ख़ान से मशहूर शाह रूख़ कोलकाता नाइटराइडर्स के को-प्रोमोटर है| अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड अपने देश में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए T20 ग्लोबल लीग का आयोजन कर रही है-लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे देशों की तरह बोर्ड की कमाई को बढ़ाने के लिए ये किया गया है. लीग में ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल के अलावा कई बड़े नाम दिखाई देंगे. T20 ग्लोबल लीग इस साल के अंत में खेले जाने की उम्मीद है|


0
0

');