Entertainment & Lifestyle

कैसे आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफे...

S

| Updated on March 14, 2019 | entertainment

कैसे आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का ख़िताब मिला ?

1 Answers
1,067 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 14, 2019

बॉलीवुड में जब भी दिग्गज कलाकारों की बात होती है तो आमिर खान का नाम उसमें जरूर शामिल होता है, उनके अभिनय से लें कर उनका रहन सहन और व्यवहार हर अंदाज़ कुछ निराला है , यही वज़ह है की बॉलीवुड में उनको मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है | बॉलीवुड में आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत " यादों की बारात " फिल्म से किया था, और बॉलीवुड में उनका जलवा 25 साल से भी ज्यादा कायम है, यही कारण है की उनके फैंस भारत में ही नहीं विदेशों में भी है |


Article image

(courtesy-Jansatta)

आमिर खान एक सफल अभिनेता होने के साथ - साथ सफल डायरेक्टर और प्रोडूसर भी है , आमिर खान उन अभिनेटों में से एक है जो कम से कम मगर हिट फिल्में बनाने में भरोसा करते है यही वजह है की जब भी आमिर खान की फिल्में रिलीज़ होती है तो यह दर्शकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होता है |

Article image (courtesy-Filmfare)

आमिर खान ने हमेशा ही अपने अभिनय से जुड़े किरदारों में कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट कर के सबको लुभाया है , और इस मामले में वह काफी हद तक सफल भी रहे है, अपने हर किरदार के साथ उन्होनें खूब जस्टिस किया है |

आमिर खान के जीवन से जुडी रोचक बातें -

Article image (courtesy-iTunes )

- फिल्म " क़यामत से क़यामत तक " से आमिर को अपने अभिनय करियर में एक नया मुकाम दिलवाया था , और यह वो पहली फिल्म थी जिसकी सराहना आमिर ने खूब बटोरी और खुद को इस तरह से बनाया की आज तक उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है | इस फिल्म ने रातो - रात ही आमिर को एक आम कलाकार से सुपरस्टार कलाकार बना दिया था |


Article image (courtesy-bollywoodhungama)

- इसके बाद साल 1996 में आयी फिल्म " राजा हिंदुस्तानी " ने आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को सुपर डुपर हिट बना दिया था , उसके बाद आमिर की कॉमेडी फिल्म " अंदाज़ अपना अपना " और " सरफ़रोश " जैसी फिल्मों ने आमिर के कामयाबी के कदम रुकने ही नहीं दियें |

Article image (courtesy-Hotstar)

- आमिर खान की एक और ख़ास बात यह है की वह कभी भी बावर्द शोज में नहीं जाते है , क्योंकि उनका मानना है अवार्ड पाने से कुछ नहीं होता आप सिर्फ अपना काम करते रहियें और लोगों का मनोरंजन करते रहो |

Article image (courtesy-Filmfare)

- कई लोग इस बात को नहीं जानते होंगे की किरण रॉव उनकी दूसरी पत्नी है, आमिर खान की पहली पत्नी रीना थी लेकिन साल 2000 में आमिर ने रीना को तलाक दे कर किरण रॉव से शादी कर ली |


आमिर खान की कुछसुपर हिट फिल्मों की सूची -

1- दंगल
2- लगान
3- रंग दे बसंती
4- तलाश
5- गज़नी
6- मंगल पांडे
7- पीके
8-सीक्रेट सुपरस्टार



0 Comments