BJP की हार पर आम आदमी पार्टी की क्या प्र...

R

Ram kumar

| Updated on December 16, 2018 | News-Current-Topics

BJP की हार पर आम आदमी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया रही ?

1 Answers
677 views
M

@mohitsrivastava5728 | Posted on December 16, 2018

बीजेपी की पांच राज्यों के हार के खबर से आम आदमी पार्टी तो बल्ले-बल्ले के मूड में आ चुकी है और मजबूती से 2019 के चुनावी योजना पर काम शुरू कर दिया है। अरविन्द केजरीवाल के अध्यक्षता में आने वाले चुनाव में बीजेपी को पछाड़ने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी इस हार से डर गई है और यह बौखलाहट उनको 2019 का चुनाव जीतने नहीं देगी ।
Loading image...
आम आदमी पार्टी का अब यह मानना है कि बीजेपी के हार का सिलसिला शुरू हो चूका है, जिसका कारण मोदी सरकार की दादागिरी को जाता है। मोदी सरकार ने जो तानाशाही भरे फैसले लोगों पर थोपे हैं, जनता का आक्रोश उनको चुनाव में देखने को मिल रहा है - ऐसा AAP का मानना है। यही नहीं, पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय का कहना है कि 'लोग बीजेपी के खिलाफ खड़ी मजबूत पार्टी को चुनाव में जिताएंगे और दिल्ली में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत है।'
आम आदमी पार्टी को बीजेपी कि हार से काफी हौसला मिला है और दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ बढ़-चढ़ कर AAP चुनाव में हिस्सा लेगी। पार्टी का यह भी मानना है कि बीजेपी को हारने के लिए दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी का साथ देगी और पूर्ण-बहुमत से जिताएगी।
0 Comments