हमेशा से ही अमृता राओ को बॉलीवुड की सिंपल ब्यूटी शाय क्वीन और साधारण लड़की के रूप में जाना गया था, और जिस तरह से वह अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिला लुभा रही थी लोग इस बात को समझने लगें थे की आने वाले समय में वह बॉलीवुड का एक नामी चेहरा बनने वाली है, हालांकि उनके बॉलीवुड करियर में भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिले लेकिन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी " विवाह " फिल्म, इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर थे, और देखते ही देखते इनकी जोड़ी इतनी हिट हो गयी की दर्शकों और पूरे बॉलीवुड को लगने लगा की अब ये जोड़ी लम्बें समय तक एक दुसरे का साथ निभाएगी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह सिर्फ एक अफवाह थी और कुछ नहीं |

आज आपको अमृता राओ से जुडी कुछ बाते बताते है की कैसे विवाह फिल्म उनके जीवन में टर्निंग पॉइंट बनी -
- साल 2002 में फिल्म अब के बरस से अमृता ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान इश्क-विश्क फिल्म से मिली, वह फिल्म थी जब लोगों ने उन्हें जानना शुरू किया |
- हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि अमृता को विवाह फिल्म पूरे 4 घंटे के इंटरव्यू देने के बाद मिली थी | फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अमृता से मुंशी प्रेमचंद की एक किताब पढ़ने के लिए कहा था, ऐसा करने के पीछे मकसद सिर्फ इतना ही था की वह अमृता की हिंदी का टेस्ट लें रहे थे |
- अमृता राओ के जीवन से जुडी ये बात पूरे बॉलीवुड में बहुत फेमस हुई जिसने अमृता को विवादों में दाल दिया था , प्यारे मोहन फिल्म की शूटिंग के समय अमृता राव ने ईशा देओल को गाली दे दी थी, और उसके बाद ईशा को इस बात से गुस्सा आ गया था और उन्होंने अमृता को थप्पड़ मार दिया था |
- इतना ही नहीं बल्कि अमृता राव को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ऑफर भी मिला था लेकिन उन्हें इस फिल्म में सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होनें इस रोल के लिए साफ़ सीधा मना कर दिया था |
- अब अमृता राओ ने 7 साल के रिलेशन के बाद अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ बिना किसी को बताएं हुए शादी कर ली थी, इसकी खबर खुद अमृता के पति आरजे अनमोल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी |