भारतीय फुटबाल टीम ने आने वाले एशियाई कप फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है | भारतीय फुटबॉल टीम जोरो शोरो से अब हर मैच के लिए तैयार है इस बात को उन्होंने साबित कर दिया हाल ही में हुए ओमान के साथ अभ्यास मैच में |
यह मैच भारत की एएफसी एशियन कप की तैयारी के लिहाज से आयोजित किया गया था। भारत ने हालांकि इस मैच में अपना बहुत अच्छा अच्छा प्रदर्शन दिया ओमान के अटैकर्स ने भारतीय टीम की जम कर परीक्षा ली और सामने से जवाब देने में भारतीय टीम सफल रही | हालांकि भारतीय फूटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की तरफ से गोल करने की बहुत कोशिशे रही लेकिन वह नाकाम रहे |
77वें मिनट में आशिके कुरियन ने गोल करने का मौका बनाते हुए बलवंत को गेंद पास कर दी लेकिन मैथ के दूसरे भाग में भी सफलता हाथ नहीं लगी , साथ ही इस मैच की ख़ास बात यह रही की भारतीय फूटबाल टीम ने 82वीं रैंकिंग वाली ओमान को भी गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। अपनी सभी सूझ - बूझ से भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया की आने वाले एशियाई कप फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए अब भारत पूरी तरह से तैयार है |