सोयाबीन मास्क चेहरे के लिए किस तरह फायदेमंद है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


सोयाबीन मास्क चेहरे के लिए किस तरह फायदेमंद है?


0
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


सोयाबीन की दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, और उतनी ही ये स्वास्थ के लिए फायदेमंद भी है | लेकिन आप ये शायद ही जानते होंगे कि सोयाबीन आपके चेहरे के लिए भी अच्छा होता है | सोयाबीन का मास्क आपके चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है, इससे ऑयली स्किन, झुर्रियों और त्वचा के दाग-धब्बे सब ख़त्म हो जाते हैं |


Letsdiskuss

(courtesy-Lokmat News Hindi)

कैसे बनाएं सोयाबीन मास्क :-

- सबसे आप एक मुट्ठी से कम सोयाबीन्स को रात में पानी में भिगा कर रख दें |

- सुबह तक यह सोयाबीन फूल जाएंगे, उसके बाद इसका पानी निकालकर अलग कर दें |

- अब आप फुलाया हुआ सोयाबीन मिक्सी में पीस लें, और एक बर्तन में निकल लें |

- पीसे हुए सोयाबीन के पेस्ट में अब आप मलाई,आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह मिला मिला लें|

लीजिये आपका सोयाबीन मास्क तैयार है |


कैसे प्रयोग करें :-

- सबसे पहले आप अपने चेहरे को अपने फेसवॉश से धो लें |

- चेहरे को धीरे-धीरे तौलिये से साफ़ कर लें |

- आप अपने चेहरे पर बना हुआ सोयाबीन का पेस्ट लगाएं |

- 15 से 20 मिनिट तक अपने फेस पर रखें, इसके बाद स्क्रब करते हुए होने अपने चेहरे से निकालें |

- अब सादे पानी से मुँह धो लें, आपको अपने चेहरे पर फर्क नज़र आएगा |


फायदे :-

- सोयाबीन फेसमास्क से आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं |


- सोयाबीन फेसमास्क आपकी त्वचा के पीएच (पर्सनल हाइजीन)लेवल को ठीक करता है |


- सोयाबीन फेस मास्क से स्क्रब आपके चेहरे की अच्छी तरह सफाई करता है, जिससे आपके डेड स्किन निकल जाती है |


- इसका लगातार प्रयोग करने से आपका रंग निखरता है और त्वचा चमकदार बनती है।


- सोयाबीन में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। जो आपके चेहरे की बेजान परत को हटाकर उसकी जगह नई कोशिकाओं को बनने में मदद करता है।



1
0

Blogger | पोस्ट किया


चेहरे के लिए आप अक्सर ही फेस मास्क इस्तेमाल करते हैं. ये अलग अलग तरह के हो सकते हैं और इससे आपका निखर भी आता है. उनमे से एक होता है सोयाबीन फेस मास्क जिसके बारे में आपको शायद नहीं पता होगा. सोयाबीन से बना फेसमास्क आपके चहरे की कई समस्याओं को दूर कर उनका सफल इलाज कर सकता हैं. तो आज जान लें इसी के बारे में जिसके बारे में आपको भी नहीं पता होगा.

* त्वचा में कसावट के लिए

त्वचा में कसावट के लिए भी सोयाबीन बहुत ही फायदेमंद है. इसके लिए दरदरी सोयाबीन में अनार के दाने पिसके और थोड़ी सी हल्दी डालकर चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा ले. ऐसा करने से चेहरे की रंगत भी बढ़ेगी और साथ ही कसावट भी आएगी.

* झुर्रियो के लिए

त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाओं, दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप इस फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए सोयाबीन में शहद, हल्दी, मलाई को डालकर अच्छे से मिश्रित कर ले. अब इस पैक को 5-7 मिनट के लिए लगा ले. सादे पानी से मुहं धो ले.

* ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए सोया बिन फेसमास्क बहुत ही अच्छा उपाय है. इसके लिए सोयाबीन को दरदरा पीसकर उसमे शहद और नींबू को डालकर अच्छे से मिला दे. अब इस पैक को 10-15 मिनट के लिए लगा ले. ठंडे पानी की सहायता से मुहं धो ले.

* चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए

सोयाबीन फेसमास्क का उपयोग आप अपने चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए भी कर सकती है. इसके लिए सोयाबीन में दही और नींबू को डाले. अब इस पैक को भी 10 मिनट के लिए लगा ले.



0
0

Media specialist | पोस्ट किया


अब तक आपने कई तरह के मास्क अपने चेहरे पर इस्तेमाल किये होंगे लेकिन सोयबीन का मास्क हर तरह की स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है ख़ास कर के ऑयली स्किन की त्वचा के लिए तो रामबाण इलाज से कम नहीं है | सोयबीन का मास्क आपको चेहरे की कई तरह की परेशानियों से आपको बचाता है |
Letsdiskuss

- चेहरे कीत्वचा में को अंदर से मजब्बूत्त बनाने के लिए
त्वचा में कसावट के लिए भी सोयाबीन बहुत ही फायदेमंद है | इसके लिए दरदरी सोयाबीन में अनार के दाने पिसके और थोड़ी सी हल्दी डालकर आप मात्र इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं | ऐसा करने से चेहरे की रंगत भी बढ़ेगी और साथ ही कसावट भी आएगी |

- झुर्रियो के लिए
त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाओं, दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप इस फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि इसके लिए सोयाबीन में शहद, हल्दी, मलाई को डालकर अच्छे से एक साथ मिला लें उसके बाद अब इस पैक को 5-7 मिनट के लिए लगा ले | सादे पानी से मुहं धो ले |



0
0

');