जैसा की आप सब जानते है भारत में लगभग सभी स्टेट में lockdown हो गया है और करफू सा माहौल है तो ऐसे में अगर आप मेरी तरह वर्क फ्रॉम होम नहीं कर रहे तो आपके पास बहुत टाइम है और आप को उसका सही उपयोग करना चाहिए।
Loading image... (इमेज -गूगल)
क्या कर सकते है इस टाइम वैसे बहुत कुछ है पर मैं कुछ लिख रहा हूँ जो आप आसनी से कर सकते है :-
1 डांस करें। यदि आप ऐसी जगह पर हैं जहाँ आप नृत्य नहीं कर सकते हैं, तो अपने पसंदीदा गीत के लिए अपने मन के अंदर नृत्य करें।
2 अपनी पसंदीदा फिल्मों को पुनर्गठित करें।
3 किताबें पढ़िए
4 अपना घर साफ़ करे
5 गेम खेले
6 अपनी पत्नी के साथ खाना बनाने में हेल्प करे और नए नए रेसिपीज बनाये
7 आप कुछ नया भी सीख सकते है जैसे ढोल बजाना या कोई और यन्त्र।
ये मैंने आपको कुछ चीज़े बताई है इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो आप कर सकते है जैसे ऑनलाइन साइट्स पर जाकर अपनी विचार लिखना आदि ।