दोस्तों आजकल हार्ट टैक आम बीमारी हो गई है । यह बीमारी पहले बुजर्ग या बीमार लोगों को अपने चपेट में लेती थी लेकिन अब यह युवा पीढ़ी को ले रही है । लेकिन क्या आप जानते है ऐसा क्यों है अगर नही तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे ।

दोस्तो कोरोना के बाद देखा जाए तो हार्ट टैक का मामला काफी हद तक पढ़ गया है। अगर डॉक्टर की मानें तो काम का प्रेशर और तनाव इसका मुख्य कारण है । इसके अलावा अगर बात किया जाए तो आज के समय में बाजार में मिल रहें फास्ट फूड भी इसके कारण है। हम आए दिन बाहर से कुछ न कुछ चीज़ें खाने को ऑनलाइन मांगा लेते है लेकिन यह पता नहीं होता है कि वह चीज कब बनी और कब पैक हुई है ।

रिसर्च में इस बात का भी पता चला है कि हार्ट टैक गांव के लोगों के मुकाबले शहर के लोगों को ज्यादा हो रहा है । खास कर शहर के युवा को । शहर के युवा अपने शरीर को बनाने के लिए कुछ भी खा लेते है , जो आज के समय में बीमारी का बड़ा घर बन रही है । कहीं न कहीं अगर देखा जाए तो नशीले पदार्थ का सेवन भी इसके प्रमुख कारण में से है । जैसे ज्यादा मात्रा में शराब पीना , ड्रग्स लेना भी इसके प्रमुख कारण है । आज का युवा इन चीजों का अत्यधिक मात्रा प्रयोग कर रहा है जिसके कारण वह हार्ट टैक जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहा है ।
हार्ट अटैक के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह वनसानुगत बीमारी है । अगर किसी के पूर्वज को हार्ट टैक की बीमारी थी तो आने वाली पीढ़ी को जरूर होगी । ऐसा हम नही बल्कि रिसर्च में सामने आया है

