Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


हार्ट अटैक से युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा कैसे प्रभावित हो रही है?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


आइए जानते हैं कि आज के युवाओं में हार्ट अटैक की समस्याएं किस प्रकार आती हैं - सबसे पहले आज के युवा अपने खानपान को लेकर बहुत ही लापरवाही करते हैं। वह बाजार में मिलने वाले डोसा, मोमोस, मैदे से बनी चीजें का अधिक सेवन करते हैं जिसके कारण उन्हें हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। आज के युवाओं में मानसिक तनाव अधिक होने के कारण भी उन्हें हार्ट अटैक जैसी बीमारी हो जाती है। पहले यह बीमारी केवल बुजुर्गो मे ही होती थी।लेकिन आज के युवाओं को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।Letsdiskuss


0
0


दोस्तों आजकल हार्ट टैक आम बीमारी हो गई है । यह बीमारी पहले बुजर्ग या बीमार लोगों को अपने चपेट में लेती थी लेकिन अब यह युवा पीढ़ी को ले रही है । लेकिन क्या आप जानते है ऐसा क्यों है अगर नही तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे ।

Letsdiskuss

दोस्तो कोरोना के बाद देखा जाए तो हार्ट टैक का मामला काफी हद तक पढ़ गया है। अगर डॉक्टर की मानें तो काम का प्रेशर और तनाव इसका मुख्य कारण है । इसके अलावा अगर बात किया जाए तो आज के समय में बाजार में मिल रहें फास्ट फूड भी इसके कारण है। हम आए दिन बाहर से कुछ न कुछ चीज़ें खाने को ऑनलाइन मांगा लेते है लेकिन यह पता नहीं होता है कि वह चीज कब बनी और कब पैक हुई है ।

रिसर्च में इस बात का भी पता चला है कि हार्ट टैक गांव के लोगों के मुकाबले शहर के लोगों को ज्यादा हो रहा है । खास कर शहर के युवा को । शहर के युवा अपने शरीर को बनाने के लिए कुछ भी खा लेते है , जो आज के समय में बीमारी का बड़ा घर बन रही है । कहीं न कहीं अगर देखा जाए तो नशीले पदार्थ का सेवन भी इसके प्रमुख कारण में से है । जैसे ज्यादा मात्रा में शराब पीना , ड्रग्स लेना भी इसके प्रमुख कारण है । आज का युवा इन चीजों का अत्यधिक मात्रा प्रयोग कर रहा है जिसके कारण वह हार्ट टैक जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहा है ।

हार्ट अटैक के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह वनसानुगत बीमारी है । अगर किसी के पूर्वज को हार्ट टैक की बीमारी थी तो आने वाली पीढ़ी को जरूर होगी । ऐसा हम नही बल्कि रिसर्च में सामने आया है


0
0

| पोस्ट किया


आज के समय में यदि कोई हार्ट अटैक की समस्या से परेशान है तो वह है युवा पीढ़ी खासकर 18 से लेकर 20 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा दिल के दौरे की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि आज की युवा पीढ़ी खराब लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट अटैक की समस्या से परेशान है, सही तरह से खानपान ना करना, रात में ज्यादा देर तक जागना, अधिक मात्रा में फास्ट फूड का सेवन करना, मेंटल स्ट्रेस लेना यही सब कारणों के कारण आज की युवा पीढ़ी हार्ट अटैक की समस्या से जूझ रहे हैं।Letsdiskuss


0
0

');