Current Topics

हार्ट अटैक से युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा कैस...

image

| Updated on September 15, 2022 | news-current-topics

हार्ट अटैक से युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा कैसे प्रभावित हो रही है?

3 Answers
572 views
M

@madhumitaverma3383 | Posted on August 29, 2022

दोस्तों आजकल हार्ट टैक आम बीमारी हो गई है । यह बीमारी पहले बुजर्ग या बीमार लोगों को अपने चपेट में लेती थी लेकिन अब यह युवा पीढ़ी को ले रही है । लेकिन क्या आप जानते है ऐसा क्यों है अगर नही तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे ।

Article image

दोस्तो कोरोना के बाद देखा जाए तो हार्ट टैक का मामला काफी हद तक पढ़ गया है। अगर डॉक्टर की मानें तो काम का प्रेशर और तनाव इसका मुख्य कारण है । इसके अलावा अगर बात किया जाए तो आज के समय में बाजार में मिल रहें फास्ट फूड भी इसके कारण है। हम आए दिन बाहर से कुछ न कुछ चीज़ें खाने को ऑनलाइन मांगा लेते है लेकिन यह पता नहीं होता है कि वह चीज कब बनी और कब पैक हुई है ।

Article image

रिसर्च में इस बात का भी पता चला है कि हार्ट टैक गांव के लोगों के मुकाबले शहर के लोगों को ज्यादा हो रहा है । खास कर शहर के युवा को । शहर के युवा अपने शरीर को बनाने के लिए कुछ भी खा लेते है , जो आज के समय में बीमारी का बड़ा घर बन रही है । कहीं न कहीं अगर देखा जाए तो नशीले पदार्थ का सेवन भी इसके प्रमुख कारण में से है । जैसे ज्यादा मात्रा में शराब पीना , ड्रग्स लेना भी इसके प्रमुख कारण है । आज का युवा इन चीजों का अत्यधिक मात्रा प्रयोग कर रहा है जिसके कारण वह हार्ट टैक जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहा है ।

हार्ट अटैक के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह वनसानुगत बीमारी है । अगर किसी के पूर्वज को हार्ट टैक की बीमारी थी तो आने वाली पीढ़ी को जरूर होगी । ऐसा हम नही बल्कि रिसर्च में सामने आया है

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 14, 2022

आइए जानते हैं कि आज के युवाओं में हार्ट अटैक की समस्याएं किस प्रकार आती हैं - सबसे पहले आज के युवा अपने खानपान को लेकर बहुत ही लापरवाही करते हैं। वह बाजार में मिलने वाले डोसा, मोमोस, मैदे से बनी चीजें का अधिक सेवन करते हैं जिसके कारण उन्हें हार्ट अटैक जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। आज के युवाओं में मानसिक तनाव अधिक होने के कारण भी उन्हें हार्ट अटैक जैसी बीमारी हो जाती है। पहले यह बीमारी केवल बुजुर्गो मे ही होती थी।लेकिन आज के युवाओं को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 15, 2022

आज के समय में यदि कोई हार्ट अटैक की समस्या से परेशान है तो वह है युवा पीढ़ी खासकर 18 से लेकर 20 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा दिल के दौरे की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि आज की युवा पीढ़ी खराब लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट अटैक की समस्या से परेशान है, सही तरह से खानपान ना करना, रात में ज्यादा देर तक जागना, अधिक मात्रा में फास्ट फूड का सेवन करना, मेंटल स्ट्रेस लेना यही सब कारणों के कारण आज की युवा पीढ़ी हार्ट अटैक की समस्या से जूझ रहे हैं।Article image

0 Comments