SC और ST की फुल फॉर्म क्या है?

| Updated on September 18, 2023 | Education

SC और ST की फुल फॉर्म क्या है?

4 Answers
1,624 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on February 22, 2020

एससी, एसटी और ओबीसी का पूर्ण रूप अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) हैं।

ये श्रेणियां मुख्य रूप से कुछ जाति और जनजातियों के नुकसान और पिछड़े वर्ग की मदद करने के लिए बनाई गई हैं।

कभी-कभी अल्पसंख्यक भी, जैसे मुस्लिम ओबीसी (एम) श्रेणी के हैं।

इन्हे सरकारी नौकरियों, उच्च शिक्षा के साथ-साथ विधायिका में आरक्षण के प्राथमिक लाभ हैं।

संविधान के अनुच्छेद 16 (4) में इन अनुसूचित और पिछड़े वर्गों से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है।


Article image ( इमेज : गूगल )



0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 15, 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि एससी एसटी का फुल फॉर्म क्या होता है।

Sc- एसी का फुल फॉर्म होता हैscheduled caste s और हिंदी में इसका फुल फॉर्म अनुसूचित जाति है सरकार के द्वारा इस श्रेणी में जातियों को रखा गया जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं।देश को आजादी मिलने के बाद इन जातियों को काफी निचले स्तर की जाति समझ गया है।उनके साथ हमेशा ही भेदभाव होता रहा है जिस कारण इन्हें आगे बढ़ने का समान अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं।

St का फुल फॉर्म scheduled tribes और हिंदी का फुल फॉर्म अनुसूचित जनजाति होता है यह जाति भारत की दूसरी श्रेणी की जाति है जिसे सरकार के द्वारा आरक्षण दिया जाता है। इस जाति से जुड़े समाज को अधिकतर आदिवासी तथा मूल निवासी कहा जाता है। इसके साथ ही इस श्रेणी में कुछ खानाबदोश जातियां भी होती हैं।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 16, 2023

भारत एक ऐसा देश है जहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं। हर एक व्यक्ति किसी न किसी जाति धर्म और समुदाय का ही होता है अनेकों जाति और धर्म के कारण सरकार में सभी को अलग-अलग वर्गों में बनता है आज इस पोस्ट में हम आपको SC और ST जाति के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

SC का पूरा नाम schedule cast होता है इसे हिंदी में अनुसूचित जाति कहते हैं यह जाति समाज से पिछड़ी हुई है आजादी के बाद लोगों में नीची जाति के समझते थे और इन पर अत्याचार भी करते हैं।

ST का पूरा नाम schedule tribes होता है इसे हिंदी में अनुसूचित जनजाति कहते हैं यह दूसरी आरक्षित जाति होती है। यह जाति की स्थिति सबसे दयनीय होती हैं इन जातियों को आदिवासी भी कहा जाता है समाज में इस जाति का बहिष्कार भी किया जाता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- OBC का पूरा नाम (फुल फॉर्म) क्या है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 17, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे भारत देश में तरह-तरह जाति के लोग रहते हैं इसलिए सरकार ने जाति को चार वर्गों में बांट दिया गया है SC, ST, OBC, और general वर्गों में बांट दिया है इन्हीं में से आज हम आपको दो वर्ग एससी और एसटी के बारे में बताने जा रहे हैं की एसी और एसटी जाति के लोग को क्या कहते हैं और एससी एसटी का फुल फॉर्म क्या होता है।

SC यानी की Scheduled cast इसका फुल फॉर्म होता है जिसे हम हिंदी में अनुसूचित जाति के नाम से जानते हैं सरकार ने इसके अंतर्गत ऐसी जातियों के लोगों को रखा है जिसके अंतर्गत सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई है जिनका नाम समाज में अपना कोई अस्तित्व नहीं है और वही देश की आजाद होने के बाद इन जातियों को बहुत अधिक निचली जाति समझा जाने लगा था।

ST यानी की Scheduled tribes जिसे हम हिंदी में अनुसूचित जनजाति के नाम से जानते हैं यह भारत की दूसरी आरक्षित जाती है इन जातियों को सामाजिक रूप से बहिष्कार किया गया है।

Article image

0 Comments