कोरोना का 1 मरीज कितने लोगो को संक्रमित कर सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया |


कोरोना का 1 मरीज कितने लोगो को संक्रमित कर सकता है ?


5
0




| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले 3 सालों से कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की वजह से लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं क्योंकि यदि एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है तो यदि उसके संपर्क में कोई दूसरा व्यक्ति आ जाता है तो उसे भी कोरोनावायरस अपनी चपेट में ले लेता है लेकिन यहां पर पूछा गया है कि यदि एक व्यक्ति को कोरोनावायरस हो जाता है तो उसकी वजह से कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि जितने भी व्यक्ति कोरोना के मरीज के संपर्क में आएंगे तो उनमें से सभी लोग करोना से संक्रमित हो जाएंगे इसलिए गिन कर नहीं बताया जा सकता है कि कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- फ्लू कितने समय तक रहता है?


2
0

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया लगभग थम सी गई है|


जिन जगहों पर रोज़ाना भयंकर भीड़ हुआ करती थी वो अब भुतहा लगने लगी हैं. स्कूल-कॉलेज से लेकर यात्राओं पर प्रतिबंध है, लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है दुनिया का हर शख़्स इससे किसी ना किसी रूप में प्रभावित है|


Letsdiskuss(इमेज -गूगल)


यह एक बीमारी के ख़िलाफ़ बेजोड़ वैश्विक प्रतिक्रिया है. लेकिन सवाल ये उठ रहे हैं कि आख़िर यह सब कहां जाकर ख़त्म होगा और लोग अपनी आम ज़िंदगियों में लौट पाएंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का मानना है कि ब्रिटेन अगले 12 हफ़्तों में इसके पर फ़तह पा लेगा और देश 'कोरोना वायरस को उखाड़ फेंकेगा.'
भले ही अगले तीन हफ्ते के लिए भारत बंद है लेकिन हमको सबसे पहले ये जानना चाहिए की इस वायरस से ग्रस्त व्यक्ति कितने लोगो को कर सकता है एक एक्सपेरिमेंट में पता चला है की 1 व्यक्ति 59000 लोगो को संक्रमित कर सकता है जो की बहुत ज्यादा है.




2
0

Occupation | पोस्ट किया


कोरोना महामारी के आने से लोगो का जीवन पूरी तरह से अस्त -व्यस्त हो गया है, कोरोना का 1 मरीज हज़ारो लोगो क़ो संक्रमित कर सकता है क्योंकि कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी एक -दूसरे के सम्पर्क मे आने से संक्रमण के कारण फैलती है। एक व्यक्ति क़ो कोराना है तो यदि उसके आस -पास व्यक्तियों क़ो भी कोरोना जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ता जाता है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


कोरोना का 1मरीज हज़ारो लोगो क़ो संक्रमित कर सकता है, क्योंकि यदि कोरोना एक मरीज क़ो हुआ है तो उसे कोरेनटिन मे होना चाहिए तभी अन्य लोगो क़ो कोरोना बीमारी नहीं होंगी। कई बार ऐसा होता है कि एक मरीज कोरोना का है और उसे कोरेनटिन मे नहीं रखा जाता है तो आने वाले समय मे कोरोना से बहुत से लोग संक्रमित हो जाएंगे, इसलिए यदि आप कोरोना जैसी महावारी क़ो खत्म करना चाहते है तो जिन व्यक्तियों क़ो कोरोना हुआ है, उन्हें 15दिन तक कोरेनटिन मे रखना होगा ताकि वह मरीज जल्दी से ठीक हो जाये।Letsdiskuss


1
0

');