पीने का साफ पानी नहीं मिलने की वजह से हर साल कितने लोगों की मौत होती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


पीने का साफ पानी नहीं मिलने की वजह से हर साल कितने लोगों की मौत होती है ?


0
0




Occupation | पोस्ट किया


भारत देश मे हर वर्ष लाखो, करोडो लोगो की मौत शुद्ध पानी ना मिलने के कारण से होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि हमारे भारत देश मे ऐसी बहुत सी केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री बन गई है उन फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी कही ना कही नदी, तालाबों मे जाता है और वही पानी इंसान पीता है और वह पानी के नाम मे जहर पी रहे है क्योकि उस पानी मे 50%केमीकल वाला गन्दा पानी मिलावटी रहता है जिसके कारण लोग रोजाना किसी ना किसी बीमारी का शिकार हो जाते है जिसके कारण लोगो की मौत हो जाती है।Letsdiskuss


0
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


इन दिनों कोरोना वायरस का नाम हर किसी के दिलो दिमाग में बैठा हुआ है और बैठना भी चाहिए क्योंकि यह वायरस है ही इतना खतरनाक मात्र छूने भर से भरत पाल जा रहा है अब यह वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है जिस वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इस खतरनाक वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अभी मौतों का सिलसिला जारी है और आगे भी मौतों का सिलसिला जारी रह सकता है क्योंकि मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पूरी दुनिया में इस समय 60 लाख 45 हजार से ज्यादा क्रोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं और तीन लाख 67 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

पीने का साफ पानी नहीं मिलने की वजह से दुनिया भर में मौतों के आंकड़ों पर विचार करना बहुत जरूरी है.आप सोच भी नहीं सकते जितनी मौतें कोरोना वायरस से नहीं हो रही है उससे ज्यादा हर साल मौतें दूषित पानी पीने की वजह से होती हैं.डब्ल्यूएचओ और सीडीसी के मुताबिक दुनिया भर में हर साल तकरीबन 35 लाख लोगों की जान स्वच्छ पीने का पानी ना मिलने के कारण होती है. वर्तमान में 60 करोड़ भारतीय पानी की कमी का सामना कर रहे हैं. 75 फीसदी भारतीयों के पास पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है.

नीति आयोग की साल 2018 में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि साफ़ पानी नहीं मिलने की वजह से हर साल दो लाख लोगों की मौत हो जाती है. साल 2019 के अप्रैल महीने में भारत का 42 फ़ीसदी हिस्सा सूखे की चपेट में था. यानि हर दिन तकरीबन 548 मौतें हो रही है.भारत में क्रोना वायरस से मरने वाले आंकड़ो पर बात करें तो प्रतिदिन 250-300 के आस-पास मौते हो रही हैं. साल 2030 तक पानी की मांग पानी की उपलब्धता से दो गुनी अधिक हो जाएगी...


Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि हमारे भारत देश में साफ पानी पीने के लिए नहीं मिल पाता है तो इसकी वजह से कितने लोगों की जान जाती है इसका अंदाजा भी लगाना बहुत कठिन है एक रिपोर्ट के द्वारा पता लगाया गया है कि हमारे भारत देश में स्वच्छ पानी पीने के लिए ना मिलने के कारण हर साल 200000 से भी अधिक लोगों की मौत हो जाती है। बताया जा रहा है कि सन 2030 तक मे 60 करोड से भी अधिक लोगों की जान स्वच्छ जल ना मिलने के कारण जा सकती है। इसलिए मेरा लोगों से अनुरोध है कि जल को व्यर्थ में ना बहाएं। जल ही जीवन है। जल है तो कल है।Letsdiskuss


0
0

');