Educationसरकार ने कितनी स्कूलों में दाखिला प्रक्र...
R

| Updated on December 17, 2018 | education

सरकार ने कितनी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया पर रोक लगा दी और क्यों ?

1 Answers
682 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on December 17, 2018

आज कल के समय में बच्चों को पढ़ाना जितना मुश्किल हो गया है, उससे कहीं ज्यादा बच्चों के स्कूल में दाखिले को लेकर कई सारी समस्या हो गई है | जुलाई में बच्चों का स्कूल शुरू होता है, और उसके लिए माता-पिता को दिसंबर से उसकी प्रक्रिया पूरी करना होता है |


जैसा कि अभी यही देख लीजिये 2019-20 में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई हैं | मुझे तो हैरानी इस बात से है, कि नर्सरी में दाखिले की प्रकिया अभी से शुरू हुई | जब ये बच्चे अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर के कोई अन्य कोर्स करना चाहेंगे तो इनको कितने और प्रक्रिया से गुज़ारना पड़ेगा |

चलिए ये तो अलग बात है, आज कल के माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी सतर्क और एक्टिव हैं | सरकार ने 105 स्कूल में दाखिले को मंजूरी नहीं दी | शिक्षा निदेशक "संजय गोयल" के अनुसार सामान्य श्रेणी के दाखिले के लिए सभी स्कूलों को 14 दिसंबर तक उनका दाखिला मानक अपलोड करने के निर्देश दिए थे, पर 105 ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने दाखिला मानक अपलोड नहीं किया है | इसके कारण सरकार ने इन स्कूलों में दाखिले को नामंजूरी दे दी है |

और इस कारण अब 105 स्कूल में नर्सरी में अड्मिशन की कोई प्रक्रिया नहीं होगी |

Article image

0 Comments