रात मे चेहरे मे एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरे क़ो पानी से अच्छी तरह से धोये ले,उसके बाद एलोवेरा जेल क़ो अपने चेहरे मे लगाकर 10-15मिनट तक मसाज करे, रात भर चेहरे मे एलोवेरा जेल लगा रहने दे, फिर सुबह पानी से चेहरा धो ले, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से चेहरे मे दाग, धब्बे, मुहासे गयाब हो जाएंगे।
इसके अलावा रात मे एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल मिक्स करके फेस पैक बनाकर रात मे चेहरे मे लगाए उसके बाद सुबह फेस पानी से धो दे, चेहरे मे ग्लो आएगा।Loading image...
और पढ़े- एलोवेरा का जूस पीना क्या त्वचा के लिए फायदेमंद होता है?