रात मे एलोवेरा जेल कैसे लगाए?

S

| Updated on April 24, 2023 | Health-beauty

रात मे एलोवेरा जेल कैसे लगाए?

3 Answers
370 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 22, 2023

रात मे चेहरे मे एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरे क़ो पानी से अच्छी तरह से धोये ले,उसके बाद एलोवेरा जेल क़ो अपने चेहरे मे लगाकर 10-15मिनट तक मसाज करे, रात भर चेहरे मे एलोवेरा जेल लगा रहने दे, फिर सुबह पानी से चेहरा धो ले, यह प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से चेहरे मे दाग, धब्बे, मुहासे गयाब हो जाएंगे।

इसके अलावा रात मे एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल मिक्स करके फेस पैक बनाकर रात मे चेहरे मे लगाए उसके बाद सुबह फेस पानी से धो दे, चेहरे मे ग्लो आएगा।Loading image...

और पढ़े- एलोवेरा का जूस पीना क्या त्वचा के लिए फायदेमंद होता है?

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on April 23, 2023

रात मैं एलोवेरा जेल कैसे लगाएं - स्वास्थ्य का ध्यान रखना जितना जरूरी होता है उतना ही स्क्रीन का देखभाल करना होता है स्किन की देखभाल करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग फायदेमंद माना जाता है। जी हां क्योंकि एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा जेल में विटामिन ई, विटामिन बी, विटामिन सी, और फोलिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं इसलिए अगर आप रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोते हैं तो स्क्रीन सम्बन्धी कई समस्याएं दूर होती हैं। एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा पर ग्लो भी आता है।

पिंपल्स और दाग धब्बे की शिकायत होने पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। अगर आप रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोते हैं तो इस पिम्पल और दाग धब्बो की शिकायत दूर होती है।Loading image...

और पढ़े- एलोवेरा का क्या क्या उपयोग कर सकते है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 23, 2023

आपने देखा होगा कि लड़कियां अपनी स्किन को गोरा करने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट खरीदती हैं लेकिन फिर भी उनका चेहरा गोरा नहीं होता बल्कि कभी-कभी इन के साइड इफेक्ट की वजह से चेहरा और भी बेकार हो जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप एलोवेरा को रात में कैसे लगा सकते हैं जो आपके स्किन को फेयर बनाकर रखेगा।

स्किन लाइटिंग के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें :- आप स्किन लाइटिंग के लिए किसी भी प्रकार का एलोवेरा जेल ले सकते हैं, और यदि आपके घर में एलोवेरा का पौधा लगा है तो आप अपने घर वाले एलोवेरा के पौधे से उसका जेल निकाल कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। और कम से कम 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने देना इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

Loading image...

0 Comments