A

| Posted on May 31, 2019 | Health-beauty

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कैसा फेस पैक लगाए?

3 Answers
3,286 views

@hinakhana2310 | Posted on May 31, 2019

गर्मियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है लड़कियां अपनी चेहरे की त्वचा को ले कर बहुत भावुक रहती है, और अपने चेहरे को कील मुहासें और टैनिंग जैसी समस्याओं से दूर रखना चाहती है जिसके लिए वह तरह तरह के नुस्खें अपनाती है | ऐसे में आज हम आपको आपकी त्वचा पर तुरंत निखार लाने के लिए आसान फेस पैक तरीके बताएँगे | हमेशा आपने लोगों को मुल्तानी मिटटी का फेस पैक इस्तेमाल करते हुए देखा होगा लेकिन हम आपको बता दें कि मुल्‍तानी मिट्टी के आलावा भी कई ऐसी मिट्टी हैं, जिनके इस्तेमाल से आप खुद चमकदार और दमकदार बना सकते है |



(courtesy-amazon)


- ड्राय स्किन वालों के लिए चीनी मिट्टी फेस पैक -

चीनी मिट्टी या केओलिनाइट क्‍ले यह सफेद मिट्टी होती है। जिसके अधिकतर उपयोग बर्तन जैसे चीनी मिट्टी के कप, कटोरी या कई अन्‍य बर्तन बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है। इस मिट्टी को केओलिन क्‍ले भी कहा जाता है | आपको बता दें अगर आपकी ड्राई त्वचा है तो आपके लिए इसका इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित होगा | आप इस मिट्टी का दूध या पानी के साथ मिलाकर मास्‍क बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपके त्‍वचा मुलायम और चमकदार दिखेगी।



- ऑयली स्किन वालों के लिए बेंटोनाइट क्‍ले -

ऑयली स्किन के अलावा बेंटोनाइट क्‍ले से बना फेस पैक बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुणों की वजह से यह त्‍वचा के लिए फायदेमंद होती है। अगर आप बेंटोनाइट क्‍ले के साथ सेब का सिरका और एक्टिवेटेड चारकोल डालकर मिक्स करके चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे के मुंहासे और स्किन रैसेज को दूर करने में मदद मिलती है।



- कील मुहासों के लिए फ्रेंच ग्रीन क्‍ले -

फ्रेंच ग्रीन क्‍ले या सी क्‍ले के बने फेस पैक को चेहरे पर लगाने से यह आपकी स्किन से खराब टॉक्सिन्‍स को बाहर निकालने में मदद करती है। यदि आपके चेहरे में दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स हैं, तो आप इस मिट्टी के साथ सेब का सिर‍का मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। इसके इस्‍तेमाल से आपके चेहरे के पिंपल्‍स और दाग-धब्‍बे दूर होंगे और आपकी डल हुई स्किन का निखार वापस आयेगा।



- हेल्‍दी स्किन के लिए डेड सी क्‍ले -

डेड सी क्‍ले मिट्टी से बना फेस मास्‍क आपकी त्‍वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्‍चराइज करने में मदद करता है और चेह‍रे पर समय से पहले पड़ने वाली झुर्रियों को दूर रखने के लिए सहायक होता है | जिससे आप जवान और खूबसूरत दिख सकते हैं। इसमें मौजूद मिनरल्‍स के कारण यह आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने और स्किन को हेल्‍दी रखने में मददगार है। अगर आप डेड सी क्‍ले के साथ शहद और दही मिलाकर पेस्‍ट बना लें और हफ्ते में तीन बार चेहरे पर यह मास्क अप्लाई करें तो यह आपकी त्वचा को एक नया अंदाज़ देगा |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 29, 2022

अक्सर लड़कियां अपने स्किन को चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह का फेस मास्क लगाती है लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर चमक नहीं आती है तो चलिए कोई बात नहीं आज मैं आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताऊंगी जिनका प्रयोग करके आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।

कॉफी पाउडर और नारियल तेल से तैयार किया हुआ फेस पैक :-

इसके लिए आपको 1 टीस्पून कॉफी पाउडर ले रहे हैं, 1 टीस्पून नारियल तेल लेना है अब इन्हे अच्छे से मिक्स कर लेना है इसके बाद आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है और अपने चेहरे पर 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करना है इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है। इस फेस मास्क को लगाने से ना ही केवल आपके चेहरे पर ग्लोइंग आएगी बल्कि आपको पिंपल की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 29, 2022

सर्दियों में अक्सर त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है । जिसको दूर करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी ले और उसमें 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन का पाउडर, आधा कटा हुआ नींबू का रस और एक दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं. जब यह फेस पैक तैयार हो जाए तो इसे आप अपने चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगााए रखें. फिर इसको नार्मल पानी से धो ले। आप चाहें तो अपने फेस को मुलायम बनानेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे के लिए एलोवेरा का भी उपयोग कर सकती हैं।

0 Comments
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कैसा फेस पैक लगाए? - LetsDiskuss