| Updated on January 4, 2023 | Entertainment
स्लिम और लम्बे दिखने के लिए कैसा ड्रेसिंग सेंस अपनाएं?
@poojamishra3572 | Posted on May 16, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on December 29, 2022
डार्क कलर के कपड़े मे आप स्लिम तथा लम्बे दिखेंगे। ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी अन्य रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़े पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। अलग—अलग रंग के कपड़े पहहने से आपका शरीर कई हिस्सों में बंट जाता है। इसलिए डार्क तथा सिंगल रंग के कपड़े पहनने के लिए ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं जिससे दिखने मे स्लिम और लम्बे दिखेंगे।
इस बात का ध्यान रखें यदि आप मोटे है तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा टाइट हों,इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह फिटिंग और सही साइज के हों, क्योंकि ढीले कपड़े पहनने से आप ज्यादा मोटे दिखेंगे इसलिए फिटिंग तथा सही साइज कपड़े पहने जिससे आप स्लिम और लम्बे दिखेगे।Loading image...
अक्सर अधिक मोटापा और अधिक लंबाई की वजह से हमारी खूबसूरती नजर नहीं आती है ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप स्लिम और लंबे नजर तो आएंगे ही साथ में आपका लुक भी काफी अच्छा दिखाई देगा तो चलिए जानते हैं कि वह टिप्स कौन से हैं।
स्लिम दिखने के लिए आप डार्क कलर के कपड़ों का चुनाव करें ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, और ब्राउन कलर के कपड़े पहन सकते हैं इन कपड़ों को पहनकर आप पतले, लंबे और खूबसूरत नजर आएंगे।
इसके अलावा आप लंबे देखने के लिए वर्टिकल लाइंस वाले कपड़ों का चुनाव करें।Loading image...