Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |


स्लिम और लम्बे दिखने के लिए कैसा ड्रेसिंग सेंस अपनाएं?


8
0




Occupation | पोस्ट किया


डार्क कलर के कपड़े मे आप स्लिम तथा लम्बे दिखेंगे। ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी अन्य रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़े पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। अलग—अलग रंग के कपड़े पहहने से आपका शरीर कई हिस्सों में बंट जाता है। इसलिए डार्क तथा सिंगल रंग के कपड़े पहनने के लिए ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं जिससे दिखने मे स्लिम और लम्बे दिखेंगे।

इस बात का ध्यान रखें यदि आप मोटे है तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा टाइट हों,इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह फिटिंग और सही साइज के हों, क्‍योंकि ढीले कपड़े पहनने से आप ज्यादा मोटे दिखेंगे इसलिए फिटिंग तथा सही साइज कपड़े पहने जिससे आप स्लिम और लम्बे दिखेगे।Letsdiskuss


4
0

Content writer | पोस्ट किया


हर कोई चाहता है वो ब्यूटीफुल, अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग दिखे जिसके लिए लेक लड़कियां ना जाने क्या - क्या तरीके अपनाते है | आपकी खूबसूरती के अलावा आपके कपड़ों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना बेहद जरूरी है। इसलिए आप इन साधारण से टिप्स को अपना क्र अपना लुक बेहतर कर सकती है |

Letsdiskuss (courtesy-Fashion)

- डार्क व सिंगल कलर के कपड़े पहनें -
डार्क कलर के कपड़े हमेशा आपको स्लिम दिखने में मदद करेंगे और ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी भी रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़ों को पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। इसलिए डार्क व सिंगल रंग के कपड़े ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं और आपका शरीर जितने कम हिस्सों में बंटेगा, लंबाई का भ्रम उतना ज्यादा बढ़ेगा।



(courtesy-Looksgud)

- वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़े पहनें -
वर्टिकल्स लाइन के कपड़े आंखों को ऊपर और नीचे ही तरफ देखने को आकर्षित करते है। जिससे आंखे चौड़ाई से ज्यादा लंबाई को देखना पसंद करती है | ऐसे में आप दिखाई पड़ते हैं। इसलिए लंबा दिखने के लिए हमेशा वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़ों को चुनें |

(courtesy-promgirl)
- सही फिटिंग व साइज -
ध्यान रखें अगर आपका शरीर मोटा है, तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा ढीले हों और न ही ज्यादातर टाइट। इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह परफेक्ट फिटिंग और सही साइज के हों |

(courtesy-yaoota)


- बड़े प्रिंट वाली ड्रेस -
अगर आप मोटे हैं, तो आप बड़े प्रिंट वाली ड्रेस न पहनें क्‍योंकि बड़े प्रिंट वाली ड्रेस पहनने से आपका शरीर और ज्यादा मोटा और सुडौल नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आप जिन कपड़ों को पहने व छोटे प्रिंट वाले हों।


4
0

| पोस्ट किया


अक्सर अधिक मोटापा और अधिक लंबाई की वजह से हमारी खूबसूरती नजर नहीं आती है ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप स्लिम और लंबे नजर तो आएंगे ही साथ में आपका लुक भी काफी अच्छा दिखाई देगा तो चलिए जानते हैं कि वह टिप्स कौन से हैं।

स्लिम दिखने के लिए आप डार्क कलर के कपड़ों का चुनाव करें ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, और ब्राउन कलर के कपड़े पहन सकते हैं इन कपड़ों को पहनकर आप पतले, लंबे और खूबसूरत नजर आएंगे।

इसके अलावा आप लंबे देखने के लिए वर्टिकल लाइंस वाले कपड़ों का चुनाव करें।Letsdiskuss


3
0

');