स्लिम और लम्बे दिखने के लिए कैसा ड्रेसिं...

| Updated on January 4, 2023 | Entertainment

स्लिम और लम्बे दिखने के लिए कैसा ड्रेसिंग सेंस अपनाएं?

3 Answers
724 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 16, 2019

हर कोई चाहता है वो ब्यूटीफुल, अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग दिखे जिसके लिए लेक लड़कियां ना जाने क्या - क्या तरीके अपनाते है | आपकी खूबसूरती के अलावा आपके कपड़ों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना बेहद जरूरी है। इसलिए आप इन साधारण से टिप्स को अपना क्र अपना लुक बेहतर कर सकती है |

Loading image... (courtesy-Fashion)

- डार्क व सिंगल कलर के कपड़े पहनें -
डार्क कलर के कपड़े हमेशा आपको स्लिम दिखने में मदद करेंगे और ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी भी रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़ों को पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। इसलिए डार्क व सिंगल रंग के कपड़े ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं और आपका शरीर जितने कम हिस्सों में बंटेगा, लंबाई का भ्रम उतना ज्यादा बढ़ेगा।



Loading image... (courtesy-Looksgud)

- वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़े पहनें -
वर्टिकल्स लाइन के कपड़े आंखों को ऊपर और नीचे ही तरफ देखने को आकर्षित करते है। जिससे आंखे चौड़ाई से ज्यादा लंबाई को देखना पसंद करती है | ऐसे में आप दिखाई पड़ते हैं। इसलिए लंबा दिखने के लिए हमेशा वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़ों को चुनें |

Loading image... (courtesy-promgirl)
- सही फिटिंग व साइज -
ध्यान रखें अगर आपका शरीर मोटा है, तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा ढीले हों और न ही ज्यादातर टाइट। इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह परफेक्ट फिटिंग और सही साइज के हों |

Loading image... (courtesy-yaoota)


- बड़े प्रिंट वाली ड्रेस -
अगर आप मोटे हैं, तो आप बड़े प्रिंट वाली ड्रेस न पहनें क्‍योंकि बड़े प्रिंट वाली ड्रेस पहनने से आपका शरीर और ज्यादा मोटा और सुडौल नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आप जिन कपड़ों को पहने व छोटे प्रिंट वाले हों।

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 29, 2022

डार्क कलर के कपड़े मे आप स्लिम तथा लम्बे दिखेंगे। ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी अन्य रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़े पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। अलग—अलग रंग के कपड़े पहहने से आपका शरीर कई हिस्सों में बंट जाता है। इसलिए डार्क तथा सिंगल रंग के कपड़े पहनने के लिए ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं जिससे दिखने मे स्लिम और लम्बे दिखेंगे।

इस बात का ध्यान रखें यदि आप मोटे है तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा टाइट हों,इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह फिटिंग और सही साइज के हों, क्‍योंकि ढीले कपड़े पहनने से आप ज्यादा मोटे दिखेंगे इसलिए फिटिंग तथा सही साइज कपड़े पहने जिससे आप स्लिम और लम्बे दिखेगे।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 29, 2022

अक्सर अधिक मोटापा और अधिक लंबाई की वजह से हमारी खूबसूरती नजर नहीं आती है ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप स्लिम और लंबे नजर तो आएंगे ही साथ में आपका लुक भी काफी अच्छा दिखाई देगा तो चलिए जानते हैं कि वह टिप्स कौन से हैं।

स्लिम दिखने के लिए आप डार्क कलर के कपड़ों का चुनाव करें ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, और ब्राउन कलर के कपड़े पहन सकते हैं इन कपड़ों को पहनकर आप पतले, लंबे और खूबसूरत नजर आएंगे।

इसके अलावा आप लंबे देखने के लिए वर्टिकल लाइंस वाले कपड़ों का चुनाव करें।Loading image...

0 Comments