सही deodorant का चुनाव कैसे करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


सही deodorant का चुनाव कैसे करें?


2
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


डिओड्रेंट असल में पसीने और शरीर की बदूबू को दूर करने का एक अच्छा विकल्प है लेकिन इसे चुनते समय लोग बहुत कंफ्यूज रहते है आधे से ज्यादा लगों को मालुम ही नहीं होता है उन्हें किस तरह की खुसबू वाला और कौन सा डियो खरीदना चाहिए |


Letsdiskuss

(courtesy-Mellowed)

इसके लिए आपको अच्छी खुश्बू के साथ-साथ अपनी त्वचा और अपनी जरूरत का भी खयाल रखना चाहिए। लड़के हों या लड़कियां आजकल सबके लिए मार्केट में सैकड़ों डिओड्रेंट मौजूद हैं। आजकल लोग मंहगे ब्रांड का डियो तो खरीद रहे हैं लेकिन उसका सही इस्तेमाल कम ही लोगों को पता है।
इसलिए कभी भी डियो खरीदने से पहले इन बातो का रखें ध्यान

- हमेशा चुनें एल्कोहल फ्री डिओ -
अगर आप डिओ रेगुलर यूज करते हैं और आपको डिओ लगाना बहुत पसंद है तो आपको केमिकल वाले डिओ की जगह एल्कोहल फ्री डिओ चुनना चाहिए। इससे आपके अंडर आर्म्स काले नहीं होंगे क्योंकि एल्कोहल वाले डिओ के लगातार प्रयोग से आपके अंडर आर्म्स काले हो सकते हैं।

- खरीदने से पहले स्किन पर टेस्ट कर लें -
हमेशा इस बात का ध्यान रखें आप, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ज्यादा केमिकल वाला डिओ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। डिओ में एल्युमिनियम कंपाउंड होते हैं जो कुछ लोगों की त्वचा में रिएक्शन या इरिटेशन पैदा कर सकते हैं इसलिए डिओ खरीदने से पहले अपने अंडर आर्म्स या हाथ की स्किन पर टेस्ट कर लें इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की यह डियो आप खरीद सकते है या नहीं
- अगर ज्यादा पसीना आता है तो -
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आपके लिए डिओ से अच्छा रोल-ऑन्स हैं। इसे त्वचा पर रोल करते हैं और इसके फायदे भी डिओ जैसे ही हैं। रोल-ऑन्स की सबसे अच्छी बात यह है की यह त्वचा पर जलन पैदा नहीं करता है |

- हमेशा हल्की खुश्बू वाला चुनें डिओ -
कई लोग डिओ चुनते समय ये देखते हैं कि उसकी खुश्बू कितनी ज्यादा है। दरअसल खुशबू के लिए डिओ में अल्कोहल के साथ फ्रेगरेंटेड केमिकल्स और ऑयल्स मिलाए जाते हैं। अगर डिओ की खुश्बू बहुत ज्यादा है तो समझ लीजिए उसमें केमिकल भी ज्यादा मात्रा में मिलाया गया है यही वजह है की डॉक्टर्स सलाह देते है कि हमें हलकी खुशबू वाला डियो ही इस्तेमाल करना चाहिए |



1
0

');