head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
आप किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं और आप उस लोन का भुगतान बिलकुल सही समय पर करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहता है पर अगर किसी कारण से आपने लोन का भुगतान दिए हुए समय के अंतर्गत नहीं किया है तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है| आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपना क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें :
सौजन्य: क्रेडिट.कॉम
अपनी क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट की जांच करे:-
समय समय पर अपने क्रेडिट स्कोर के बिगड़ने के कारणों का पता लगाये| जिन त्रुटियों के कारण आपकी सिबिल खराब हुई है उन्हें सुधारने की कोशिश करें|
रिपोर्ट से आपको यह भी पता लग जायेगा कि कहीं बैंक की गलती के कारण तो आपका सिबिल खराब नहीं हुआ है|
क्रेडिट कार्ड का भुगतान
क्रेडिट स्कोर खराब होने का कारण केवल ईएमआई का गलत भुगतान करना ही नहीं है बल्कि क्रेडिट कार्ड के भुगतान ना करने की वजह से भी क्रेडिट स्कोर खराब होता है| इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड का पिछला भुगतान करना जरूरी है| ऐसा करने से भी आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो सकता है|
क्रेडिट रिपेअर एजेंसी
आप अपने खराब हुए सिबिल को सुधारने के लिए क्रेडिट रिपेअर एजेंसी का भी सहारा ले सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है| एजेंसी द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करें|
समय पर करें रिपेमेंट
क्रेडिट स्कोर सुधारने का यह सबसे कारगर तरीका है| आप लिए हुए लोन की सभी ईएमआई समय पर देना शुरू करें|
सौजन्य: https://www.hindifinance.com/improve-credit-score-hindi/
0 टिप्पणी