Content Coordinator | पोस्ट किया |
B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हरतालिका तीज पर सभी सुहगानी महिलाए, लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है, और पुरे दिन बिना कुछ खाये पिए व्रत रखती है तो ऐसे मे शाम क़ो पूजा का समय आता है तो चेहरे का ग्लो नहीं रहता है तो ऐसे मे चलिए हम आपको चेहरे मे ग्लो लाने का तरीका बताते है,व्रत के दिन फल खा नहीं सकते है,लेकिन चेहरे पर फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप केला या पपीता जैसे फलों को लें और उनके पल्प को निकालकर अच्छे से मैश करें और अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखे,उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे, फिर देखे आपके चेहरे मे अलग ही ग्लो आएगा, हरतालिका तीज व्रत मे सबसे खूबसूरत आप ही लगेगी।
0 टिप्पणी