त्योहार भले ही कोई भी हो, हर महिला चाहती है की वह सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखें | ऐसे में वह चाहती है की उसका चेहरा हमेशा खिलखिलाता बुदबुदाता रहे, और आने वाली हरतालिका तीज का त्यौहार हर महिला के लिए बहुत जरुरी माना जाता है |
Loading image... -Asianet News Hindi
इसलिए आज हम आपको हरतालिका तीज पर ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ आसान और छोटे छोटे उपायों के बारें में बताएँगे -
- आप एक रात पहले पपीते को क्रश लें और उसमें दो से चार बूँद गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिला कर लगा कर मसाज करें और दस से पंद्रह मिनट बाद इसे धो लें इससे आपका चेहरा एक दम दमकदार और चमकदार हो जायेगा |
- आप अगर इस त्यौहार से एक दो दिन पहले अपने चेहरे की बर्फ से मसाज करें और इसे दस मिनट बाद धोये आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी |
- आप चाहें मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल एक साथ मिला कर लगा सकते है इससे भी आपका चेहरा खिल जायेगा और आप ग्लोइंग महसूस करेगी |
- आप चाहें तो सोयाबीन मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती है |