हरतालिका तीज पर कैसे दिखें ग्लोइंग ?

A

| Updated on July 31, 2023 | Health-beauty

हरतालिका तीज पर कैसे दिखें ग्लोइंग ?

2 Answers
520 views
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on August 31, 2019

त्योहार भले ही कोई भी हो, हर महिला चाहती है की वह सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखें | ऐसे में वह चाहती है की उसका चेहरा हमेशा खिलखिलाता बुदबुदाता रहे, और आने वाली हरतालिका तीज का त्यौहार हर महिला के लिए बहुत जरुरी माना जाता है |

Loading image... -Asianet News Hindi

इसलिए आज हम आपको हरतालिका तीज पर ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ आसान और छोटे छोटे उपायों के बारें में बताएँगे -
- आप एक रात पहले पपीते को क्रश लें और उसमें दो से चार बूँद गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिला कर लगा कर मसाज करें और दस से पंद्रह मिनट बाद इसे धो लें इससे आपका चेहरा एक दम दमकदार और चमकदार हो जायेगा |
- आप अगर इस त्यौहार से एक दो दिन पहले अपने चेहरे की बर्फ से मसाज करें और इसे दस मिनट बाद धोये आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी |
- आप चाहें मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल एक साथ मिला कर लगा सकते है इससे भी आपका चेहरा खिल जायेगा और आप ग्लोइंग महसूस करेगी |
- आप चाहें तो सोयाबीन मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती है |


0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 30, 2023

हरतालिका तीज पर सभी सुहगानी महिलाए, लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती है, और पुरे दिन बिना कुछ खाये पिए व्रत रखती है तो ऐसे मे शाम क़ो पूजा का समय आता है तो चेहरे का ग्लो नहीं रहता है तो ऐसे मे चलिए हम आपको चेहरे मे ग्लो लाने का तरीका बताते है,व्रत के दिन फल खा नहीं सकते है,लेकिन चेहरे पर फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप केला या पपीता जैसे फलों को लें और उनके पल्प को निकालकर अच्छे से मैश करें और अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखे,उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे, फिर देखे आपके चेहरे मे अलग ही ग्लो आएगा, हरतालिका तीज व्रत मे सबसे खूबसूरत आप ही लगेगी।Loading image...

0 Comments