काजल किसी भी नारी या छोटे बच्चे की खूबसूरती को दो गुना कर देती हैं, महिलाओ के श्रृंगार में काजल को बहुत जरुरी अंग माना जाता हैं, काजल आँखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सबसे उत्तम श्रृंगार माना जाता हैं| इतना ही नहीं काजल का उपयोग हम इसलिए भी करते हैं जिससे आँखों में कभी पानी न आये और खुजली भी न हो|
(coutesy -readxp )
आपको बताते हैं कैसे आसानी से दो तरीको से घर पर काजल बनाया जा सकता हैं
- मिट्टी का एक दीपक लें और उसे जमीन पर रखें। ध्यान रहे कि आप दीपक में सरसो का तेल डालें, अब इस दीपक पर प्लेट रख दें और ध्यान रहे कि इससे दीपक बुझे नहीं| अब इस प्लेट पर कुछ बादाम रख दें (एक समय में 1-2) और बादाम को पूरी तरह जलने दें। अब बादाम के पूरी तरह जलने के बाद 3-4 मिनिट बाद बादाम को निकाल दें।उसके बाद यही तरीका बाकी बादामों के साथ करें, उसके बाद यही प्रक्रिया दोहराते रहें जब तक कि सभी बादाम पूरी तरह न जल जाएँ। जब सारे बादाम जल जाएँ तो चाकू से कालिख को निकाल लें, उसके बाद कालिख एक डिब्बे में रख ले और आपका काजल तैयार हैं|
- एक दीपक लें और इसे कैस्टर ऑइल से भरें। अब रुई की बत्ती इसमें डुबायें और लौ जलाएं। इस लौ पर प्लेट रखें और इसके दोनों तरफ कटोरे रखें। दीपक से प्लेट को जलने दें ताकि कालिख प्लेट पर एकत्रित हो जाए। इसमें बहुत समय लगता है और इसलिए इस विधि को हमेशा रात के समय करनी चाहिए| एक बार कालिख एकत्र हो जाने के बाद आप इसे निकालकर एक खाली बॉक्स में रख ले और फिर इसमें बादाम के तेल की कुछ बूँदें मिलाएं और इसे प्राकृतिक तरीके से सूखने दें, उसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|