अल्का याग्निक का बॉलीवुड सफर कैसा रहा और उनके बेस्ट बॉलीवुड गीत कौन से हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


अल्का याग्निक का बॉलीवुड सफर कैसा रहा और उनके बेस्ट बॉलीवुड गीत कौन से हैं ?


6
0




Media specialist | पोस्ट किया


बॉलीवुड में कई फीमेल गायिकाओं ने खुद को अपनी गायकी से नए - नए मुकाम पर पहुचायां, लेकिन जब बात होती है अल्का याग्निक की तो उन्हें सबके साथ नहीं गिना जा सकता क्योंकि बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका अल्का याग्निक का नाम इतिहास के उन पन्नो में गईं आजाता है जब एक वक़्त था की ब फीमेल सिंगर का मतलब सिर्फ और सिर्फ अल्का याग्निक ही होता था, मानो जैसे हिंदी सिनेमा में उनके अलावा उनके अलावा कोई दूसरा विकल्प रह ही नहीं गया हो |


साल 1990 से तक़रीबन 2000 तक अल्का याग्निक ने हिंदी सिनेमा पर ख्होब राज़ किया , और उन्होनें कुमार सानू, उदित नारायण से लेकर सोनू निगम तक के साथ कई गीत गाये , समझ लिए उनके दौर के जितने भी महान मेल कलाकार थे शायद ही कोई ऐसा हो जिसके साथ उन्होनें काम ना किया हो |

अल्का याग्निक का सिंगिंग सफर मात्र 6 साल की उम्र में हो चूका था जब पहली बार उन्होनें आकाशवाणी कोलकाता से अपने करियर की शुरुआत की और खुद को बॉलीवुड तक अपने दम पर पहुंचाया, और अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों से वह बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध प्ले-बैक सिंगर बनी | अब भी वह अपनी जादुई आवाज़ से लाखों लोगों के दिल पर राज कर रही है |

अलका याग्निक का बॉलीवुड सफर -
- केवल 10 साल की उम्र में ही अलका याग्निक अपनी मां के साथ मुंबई आ गयी थी जिससे वह अपना सिंगर बनने का सपना आसानी से पूरा कर पाएं , उसके बाद एक दफा राज कपूर को उनकी आवाज बहुत पसंद आई और उन्होंने अल्का को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से मिलवाया और उसके बाद, अल्का ने प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फ़िल्म 'पायल की झंकार' से की , और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी।

- लेकिन अपनी फिल्म के बाद उनके जीवन में थोड़ा ठहराव आ गया और उन्होनें 8 साल बाद 1988 में मधरी दीक्षित का नामचीन गाना एक,दो, तीन गया और यही सांग उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव का करण बना और अलका को उनके करियर में एक अलग पहचान मिली |

- अपने 30 साल के करियर में अल्का ने अब तक 700 फ़िल्मों में 20 हजार से ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें
दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है |

अलका याग्निक के बेहतरीन गानें -
- साल 1992 में आयी फिल्म " दीवाना " का सांग " पायलिया "
- साल 1999 में आयी फिल्म का सांग " इस दीवाने लड़के को " इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान ने निभाई थी |
- साल 1988 में आयी फिल्म तेज़ाब का गाना " एक दो तीन " को तो कोई छह कर भी नहीं भूल सकता, यह उस दौर वो गाना था जिसे आज भी लोग गुनगुनाने से पीछे नहीं हटते है |
- प्यार के लिए चार पल कम नहीं थे , कभी तुम नहीं थे, कभी हम नहीं थे साल 1999 में आयी फिल्म दिल क्या करे का यह

रोमैंटिक सांग भी बहुत चर्चा का विषय बना
- साल 1998 में आयी फिल्म कुछ कुछ होता है सांग तुम पास आये, इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया और इस फिल्म का यह सांग जिसने सबके दिलो में अलका याग्निक को एक नयी जगह दें दी |

- साल 1997 में आयी और प्यार हो गया, का सांग मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम

- एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे 1997 में आयी फिल्म येस बॉस फिल्म का यह सांग भी बहुत गुनगुनाया गया |

- खलनायक फिल्म का सांग - पालकी में हो कर सवार चली रे

Letsdiskuss (Courtesy : Wikipedia )



3
0

');