Others

अगर हमें होली की छुट्टियों में कही बाहर ...

| Updated on January 4, 2023 | others

अगर हमें होली की छुट्टियों में कही बाहर जाना हो तो कहाँ जायें ?

2 Answers
1,770 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on March 20, 2019

अगर आप भी होली खेलने के ज्यादा शौक़ीन नहीं है और होली के शोर से दूर आप इन छुट्टियों में कही बाहर घूमने जाने का सोच रहे है तो मुझे लगता है आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए , जहाँ आप आराम से अपना टाइम व्यतीत कर सकते है|


Loading image... (courtesy-buddymantra)

- थोलपेटी वाइल्डलाइफ सेंचुअरी, केरल
केरल में स्थित इस सेंचुअरी में आकर आप अलग अलग प्रकार के जानवरों को देख सकते है |
यहाँ पर आप हर तरीके से प्रकर्ति का लाभ उठा सकते हो | थोलपेटी वाइल्डलाइफ सेंचुअरी की ख़ास बात यह है की यहाँ पर लगभग 900 हाथियों का घर है , और यहाँ आप हरे भरे जंगल, पानी पीते जानवर और कई खूबसूरत नज़रों का मज़ा एक साथ ले सकते हो | इस सेंचुरी में आपको कई प्रकार के जानवर एक साथ देखने को मिल जायेंगे |
Loading image...(courtesy-Dailyhunt )


- लाचुंग, सिक्किम
वैसे तो इस खूबसूरत जगह को घूमने के लिए कितने भी दिन कम पड़ जाएँ , लेकिन अगर आप कम समय में बहुत खूबसूरत नज़रों की तलाश में है तो आप लाचुंग जा सकते है | यहाँ पर बर्फ से ढ़के पहाड़, घर और मोनेस्ट्री का लुफ्त उठा सकते हो, यह जगह आपको किसी बाहर की दुनिया जैसा आनंद देगी | लाचुंग तिब्बत बॉर्डर के नज़दीक है और लाचुंग के आसपास यमथांग वैली और जीरो जैसी और भी कई जगहें हैं जिन्हें आप इस दौरान कवर कर सकते हैं इसलिए यह जगह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगी |

Loading image... (courtesy-Travelmax)
- चंद्रताल -
यह जगह हैम्पटा पास कुल्लू और लाहुल की घाटियों को एक साथजोड़ती है, यहाँ के लिए चार से पांच दिन भी निकाल लें तो काफी रहेगा | यहाँ पर आप पहाड़ों का आनद लें सकते है | यह जगह 14,000 फीट की ऊंचाई से नेचुरल ब्यूटी को देखने का अलग ही एक्सपीरिएंस देता है |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 29, 2022

अक्सर होली का त्यौहार मार्च के महीने में मनाया जाता है जिस समय ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा ठंडी होती है ऐसे भी यदि आप कहीं बाहर घूमने जाना चाहते हैं तो मैं आपको यहां पर कुछ जगह के नाम बताऊंगी जहां पर आप घूमने जा सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि केरल बहुत ही अच्छा राज्य है यदि आप होली के समय कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप केरल घूमने जा सकते हैं केरल राज्य में होली का उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

इसके अलावा आप होली का त्यौहार मनाने के लिए मणिपुर जा सकते हैं क्योंकि यहां पर होली का त्यौहार 6 दिन तक मनाया जाता है।Loading image...

0 Comments