अगर आप भी होली खेलने के ज्यादा शौक़ीन नहीं है और होली के शोर से दूर आप इन छुट्टियों में कही बाहर घूमने जाने का सोच रहे है तो मुझे लगता है आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए , जहाँ आप आराम से अपना टाइम व्यतीत कर सकते है|
Loading image... (courtesy-buddymantra)
- थोलपेटी वाइल्डलाइफ सेंचुअरी, केरल
केरल में स्थित इस सेंचुअरी में आकर आप अलग अलग प्रकार के जानवरों को देख सकते है |
यहाँ पर आप हर तरीके से प्रकर्ति का लाभ उठा सकते हो | थोलपेटी वाइल्डलाइफ सेंचुअरी की ख़ास बात यह है की यहाँ पर लगभग 900 हाथियों का घर है , और यहाँ आप हरे भरे जंगल, पानी पीते जानवर और कई खूबसूरत नज़रों का मज़ा एक साथ ले सकते हो | इस सेंचुरी में आपको कई प्रकार के जानवर एक साथ देखने को मिल जायेंगे |
Loading image...(courtesy-Dailyhunt
)
- लाचुंग, सिक्किम
वैसे तो इस खूबसूरत जगह को घूमने के लिए कितने भी दिन कम पड़ जाएँ , लेकिन अगर आप कम समय में बहुत खूबसूरत नज़रों की तलाश में है तो आप लाचुंग जा सकते है | यहाँ पर बर्फ से ढ़के पहाड़, घर और मोनेस्ट्री का लुफ्त उठा सकते हो, यह जगह आपको किसी बाहर की दुनिया जैसा आनंद देगी | लाचुंग तिब्बत बॉर्डर के नज़दीक है और लाचुंग के आसपास यमथांग वैली और जीरो जैसी और भी कई जगहें हैं जिन्हें आप इस दौरान कवर कर सकते हैं इसलिए यह जगह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगी |
Loading image... (courtesy-Travelmax)
- चंद्रताल -
यह जगह हैम्पटा पास कुल्लू और लाहुल की घाटियों को एक साथजोड़ती है, यहाँ के लिए चार से पांच दिन भी निकाल लें तो काफी रहेगा | यहाँ पर आप पहाड़ों का आनद लें सकते है | यह जगह 14,000 फीट की ऊंचाई से नेचुरल ब्यूटी को देखने का अलग ही एक्सपीरिएंस देता है |