Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


किस फिल्म के सीक्वल में आयुष्मान खुराना नज़र आएंगे?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना की अपनी एक अलग पहचान है वह पूरे बॉलीवुड में एक्सपेरिमेंटल बॉय के नाम से जाने जाते है क्योंकि उन्होंने हमेशा ही समाज के उन मुद्दों पर फिल्में बनाई है जो कही न कही रूढ़िवादी सोच के कारण पीछे रह जाती है |


Letsdiskuss

(courtesy-mid-day)

इन्ही कुछ वजह से आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक माना जाता है और अब वह शुभ मंगल सावधान फिल्म के सीक्वल में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे | 2017 में आयुष्मान ने शुभ मंगल सावधान में काम किया था. इस फिल्म की लोगों ने काफी तारीफ की थी. दर्शकों ने आयुष्मान की एक्टिंग के साथ साथ फिल्म की कहानी को भी खूब सराहा था. फिल्म इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी |



0
0

');