बिना आधार कार्ड के किस राज्‍य में बच्चों...

J

| Updated on April 23, 2018 | Share-Market-Finance

बिना आधार कार्ड के किस राज्‍य में बच्चों को एडमिशन नहीं मिलेगा और क्यों ?

2 Answers
437 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 23, 2018

नमस्कार जेस्सी जी , स्वागत है आपके सवाल का ,जेस्सी जी ये सरकार है ,कब क्या कर दे कोई भरोसा नहीं | अब यही देख लीजिये बिना आधार कार्ड के बच्चो को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा |
यूपी में कक्षा 6, 9 और 11वीं के अड्मिशन में आधार कार्ड पूर्णतः अनिवार्य कर दिया गया है | इसका मुख्य उद्देश्‍य यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल और फर्जी परीक्षार्थियों को रोकना है | डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा के निर्देश के बाद इसे माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्‍कूलों में लागू किया गया है | उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के कारण ही इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने में हम सफल रहे |
देश में कितनी-कितनी समस्या आ गए है | कोई ईंमानदार नहीं रह गया | हर कदम पर झूठ और फरेब बस ,कहा खो गई लोगो की इंसानियत, देश एक समस्या से उभर नहीं पाता की उसके सामने आकर दूसरी समस्याखड़ी हो जाती है |
आधार डाटा को सुरक्षित करने के लिए यूआईडीएआई ने अब नया क्यूआर कोड बनाया है |दावा है कि इससे आधार का डाटा सुरक्षित रहेगा | क्‍यूआर कोड जो अब फोटो के साथ आता है, का उपयोग ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है | इससे व्‍यक्‍तिगत डाटा की हैकिंग नहीं हो पाएगी |
Loading image...
0 Comments
A

@adityasingla8748 | Posted on May 12, 2018

सरकार के जो हर रोज नए नए नियम आते रहते है उसको देख कर की अब बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही पहले उसका आधार कार्ड बनेगा उसके बाद बच्चा अपने माँ-पिता को मिलेगा | सरकार को ये बता दे कोई की,देश में कई समस्या है जिनके समाधान उनको करने है,न की इन सब में की बिना आधार कार्ड अड्मिशन नहीं मिलेगा | वैसे भी स्कूल से पढाई के नाम पर व्यापार खोला हुआ है ,उस पर सरकार का ये नियम माता-पिता को और परेशानी में डालेगा |

0 Comments
बिना आधार कार्ड के किस राज्‍य में बच्चों को एडमिशन नहीं मिलेगा और क्यों ? - letsdiskuss