यह बेहद गंभीर और जरुरी सवाल हैं | फिल्मों को समाज का आईना भी समझा जाता हैं | ऐसे में सीधा - सीधा यह कह देना के बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है यह बिलकुल गलत होगा क्योंकि समाज के आईने में कई बार ऐसी फिल्मों का चलन भी आता हैं जब समाज के मुद्दों से जुड़ी होती हैं और लोगों को समझाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता हैं | उदहारण के तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा | यह एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म हैं जिसमें शौच क्यों जरुरी हैं इस बात को समझाया गया हैं | इसलिए
Loading image...
यह नहीं कहा जा सकता हैं के बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है |
कई बार यह समाज के आईने की तरह काम करता हैं |