क्या बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटर...

C

| Updated on October 25, 2019 | Entertainment

क्या बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है ?

2 Answers
1,548 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on October 25, 2019

यह बेहद गंभीर और जरुरी सवाल हैं | फिल्मों को समाज का आईना भी समझा जाता हैं | ऐसे में सीधा - सीधा यह कह देना के बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है यह बिलकुल गलत होगा क्योंकि समाज के आईने में कई बार ऐसी फिल्मों का चलन भी आता हैं जब समाज के मुद्दों से जुड़ी होती हैं और लोगों को समझाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता हैं | उदहारण के तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा | यह एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म हैं जिसमें शौच क्यों जरुरी हैं इस बात को समझाया गया हैं | इसलिए

 

Loading image...

 

यह नहीं कहा जा सकता हैं के बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है |

कई बार यह समाज के आईने की तरह काम करता हैं |

 

0 Comments
N

@nishasharma6989 | Posted on December 6, 2019

नहीं ऐसा नहीं है की बॉलीवुड में बनने वाली हर फिल्म का उदेस्य केवल एंटरटेनमेंट है क्योंकि सिनेमा एक प्रकार का माध्यम है लोगों को कई बातें समझाने का इसलिए यह कहना की हर फिल्म का मोटो एंटरटेनमेंट है यह बात गलत होगी | आप सोच के देखियें भारतीय सिनेमा कई बायोपिक बनाता है जैसे मेरी कॉम तो इसका उदेस्य केवल मनोरजन नहीं है बल्कि हम सपनों को कैसे अपनी मेहनत के दम पर पूरा करें यह बताना भी है
0 Comments