प्रधानमंत्री बनने के साथ मोदीजी ने अपने मंत्रीमंडल के मंत्रियो का भी चयन किया है और विविध मंत्रियो को अपने मंत्रालय का कार्यभार भी सौंप दिया है। सबसे बड़ा आश्चर्य यह रहा है की उन्होंने वित्त मंत्रालय के लिए निर्मला सीतारमण का चयन किया है जब की उनके पास कई सारे सीनियर मंत्री का विकल्प भी उपलब्ध था।
Loading image... सौजन्य: एशियाई एज
पीयूष गोयल इन में से एक सीनियर नेता है जो की एम पी और मंत्री भी रह चुके है और वो सारे नेता में सबसे काबिल भी है पर उन्हें नजरअंदाज कर के भाजपा के प्रवक्ता रह चुके निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया है।
वैसे मोदीजी का मंत्रियो का चयन पहले से विवाद में रहा है। इस से पहले भी उन्हों ने अरुण जेटली को वित्त मंत्री बनाया था जिन्हे कुछ मालुम ही नहीं होता था और सुष्मा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया था जिस की जगह खुद ही विदेश घुमा करते थे। और शायद यही वजह है की अमित शाह को इस देश का गृह मंत्री बनाया गया है। रक्षा मंत्री के तौर पर ऐसा कोई खास काम नहीं किया निर्मलाजी ने की उन्हें यह मंत्रालय सौंपा जाए। प्रधानमंत्री के इस फैसले के साइड इफ़ेक्ट क्या आते है वो अगले चंद महीनो में ही दिख जाएगा।