निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री के लिए प...

| Updated on June 1, 2019 | News-Current-Topics

निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री के लिए पीयूष गोयल के ऊपर चुना जाना सही है?

1 Answers
877 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on June 1, 2019

प्रधानमंत्री बनने के साथ मोदीजी ने अपने मंत्रीमंडल के मंत्रियो का भी चयन किया है और विविध मंत्रियो को अपने मंत्रालय का कार्यभार भी सौंप दिया है। सबसे बड़ा आश्चर्य यह रहा है की उन्होंने वित्त मंत्रालय के लिए निर्मला सीतारमण का चयन किया है जब की उनके पास कई सारे सीनियर मंत्री का विकल्प भी उपलब्ध था।

Loading image... सौजन्य: एशियाई एज


पीयूष गोयल इन में से एक सीनियर नेता है जो की एम पी और मंत्री भी रह चुके है और वो सारे नेता में सबसे काबिल भी है पर उन्हें नजरअंदाज कर के भाजपा के प्रवक्ता रह चुके निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया है।

वैसे मोदीजी का मंत्रियो का चयन पहले से विवाद में रहा है। इस से पहले भी उन्हों ने अरुण जेटली को वित्त मंत्री बनाया था जिन्हे कुछ मालुम ही नहीं होता था और सुष्मा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया था जिस की जगह खुद ही विदेश घुमा करते थे। और शायद यही वजह है की अमित शाह को इस देश का गृह मंत्री बनाया गया है। रक्षा मंत्री के तौर पर ऐसा कोई खास काम नहीं किया निर्मलाजी ने की उन्हें यह मंत्रालय सौंपा जाए। प्रधानमंत्री के इस फैसले के साइड इफ़ेक्ट क्या आते है वो अगले चंद महीनो में ही दिख जाएगा।


0 Comments