Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


क्या मायावती की बायोपिक के लिए विद्या बालन सही चुनाव है ?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चल पड़ा है एक के बाद एक बायोपिक फिल्म रिलीज़ की जा रही है , मानो तो अब हमारे पास कोई अच्छी कहानी नहीं बची हुई या फिर बॉलीवुड अब केवल किसी ना किसी व्यक्ति की जीवन गाथा को दर्शाने में ज्यादा रुचि रखता है |
 
हाल ही में अभी प्रधान मंत्री मोदी और एसिड अटैक victim लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बायोपिक फिल्में सुर्खियां बटोर ही रही थी की अब तीसरी बायोपिक की खरों ने हवा पकड़ ली | इन दिनों बॉलीवुड के बायोपिक ट्रेंड में अब बहुजन समाज पार्टी की लीडर मायावती पर बायोपिक फिल्म आने वाली है और इस किरदार को निभाने के लिए बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज़ से जाने जाने वाली विद्या बालन को चुना गया है |
 
 Letsdiskuss
 
लेकिन इतनी सारी बायोपिक फिल्में देखने के बाद यह सोचना बिलकुल लाज़मी है की क्या सच में विद्या बालन इस किरदार के लिए बिलकुल सही है , पर मैं आपको बता दूँ मुझे ऐसा लगता है की शायद कोई और अभिनेत्री उनसे बेहतर इस किरदार को नहीं निभा पायेगी क्योंकि विद्या बालन ने हमेशा से ही अपने हर किरदार में कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किया है और वह अपने हर किरदार में सफल रही है |
 
विद्या बालन
 
विद्या बालन उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी जान ड़ाल देती है | यही वजह है की दर्शकों को स्क्रीन पर विद्या बालन का ये अलग और निराला अंदाज़ बहुत पसंद आता है | अब चाहें उनकी फिल्म " दा डर्टी पिक्चर " हो या फिर " भूल भुलैयाँ " में उनका भूतिया अंदाज़ आइए आपको विद्या बालन की कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारें में बताते है |
 
- कहानी
- तुम्हारी सुलु
- नो वन किल जेसिका
- हमारी अधूरी कहानी
- किस्मत कनेक्शन
- कहानी - 2
- हे बेबी
- शादी के साइड इफेक्ट्स
- घनचक्कर
- इश्क़िया
- परनीता
- बेगम जान
 
विद्या बालन
 
विद्या बालन के जीवन से जुड़े अनसुनी बातें -
 
1- विद्या बालन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से की थी |
 
2- विद्या ने अपने करियर के शुरआती दौर में पंकज उदास और कई सारे बड़े बड़े पंजाबी गायकों के म्यूजिक एल्बम/वीडियो में सहायक भूमिका भी निभाई थी|
 
3- फिल्म परिणीता के लिए विद्या को 40 स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे।
 
4- विद्या बालन शुरू से ही श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन है, और वह हमेशा से श्रीदेवी की तरह चार्ली चैप्लीन का किरदार निभाना चाहती थी |
 
5- वुमन इकोनाॅमिक फॉरम के इंटरव्यू में विद्या ने बताया की फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत खराब मानती थी , और जब उन्हें ''हम पांच'' सीरियल से हटा दिया गया था तो अनुराग बासु उन्हें किसी सीरियल में रोल देना चाहते थे जिसे विद्या ने ठुकरा दिया था।

 


0
0

');