क्या बॉलीवुड में अब बायोपिक फिल्में ही ब...

S

| Updated on March 15, 2019 | Entertainment

क्या बॉलीवुड में अब बायोपिक फिल्में ही बनेगी ?

1 Answers
1,265 views
P

@poojamishra3572 | Posted on March 15, 2019

हिंदी सिनेमा में जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों का ट्रेंड बदलता जा रह है उसे देखते हुए यह सवाल पूछना बिलकुल गलत नहीं होगा की क्या अब बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में ही बनेगी | आज कल की फिल्मों में केवल दो तरह का ही चलन चला हुआ है , या तो फिल्म विवादित होती है किसी न किसी कारण या फिर फिल्म किसी की बायोपिक होती है |


Loading image... (courtesy-google)

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में केवल बायोपिक फिल्में ही दिखाई जा रही है , मैं यह नहीं कहती की किसी हस्ती की बायोपिक बनाना गलत बात है लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के नाम पर केवल बायोपिक फिल्में ही बनें यह बात भी कुछ ठीक नहीं , बार - बार सिर्फ बायोपिक फिल्में देख कर ऐसा लगता है कि या तो हमारे पास अच्छी कहानियां बची ही नहीं है या फिर अब हम सिर्फ अपने दर्शकों को biopics ही दिखाना चाहते है |

Loading image... (courtesy-google)

साल 2018 में आयी बायोपिक फिल्में -

Loading image... (courtesy-google)

1- पद्मावत -
इस फिल्म में रानी पद्मावती की जीवन गाथा को दिखाया गया है , और उनके संघर्षों को दर्शया गया है |

Loading image... (courtesy-google)

2- मणिकर्णिका -
इस फिल्म में मुख्य किरदार में कंगना रनोट थी जिन्होनें , झाँसी की रानी का किरदार निभाया और इस फिल्म को भी बायोपिक की तरह पेश किया गया |

Loading image... (courtesy-google)


3- संजू -
राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू अभिनेता संजय दत्त के जीवन की कहानी के कुछ अंश दर्शाता है जिसमें दिखाया गया है कैसे संजय दत्त ने अपने जीवन के कुछ साल काल कोठरी में काटें और जेल से बाहर आने के बाद उनके जीवन में क्या क्या बदलाव आएं |


Loading image... (courtesy-google)

4- दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर -
इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के राजनीति करियर को दर्शाया गया है , की कैसे उन्होनें अपने अपने कार्यकाल में क्या सही और क्या गलत कदम उठाएं |

Loading image...

यह तो साल 2018 की फिल्मों की बात थी लेकिन इसके अलावा भी बॉलीवुड में कई साड़ी ऐसी फिल्में है जो सच्ची घटनाओ और पात्रों पर आधारित है | जैसे

- भाग मिल्खा भाग
- नीरजा
- पान सिंह तोमर
- मैरी कॉम
- एम.एस.धोनी


biopics बनने का सिलसिला यही नहीं थमता यहाँ तक की साल 2019 में भी कई ऐसी बायोपिक आने वाली है , तो क्या साल 2019 में भी हमें बीते कुछ सालों की तरह बायोपिक फिल्में ही देखने को मिलेगी |

Loading image... (courtesy-google)

साल 2019 में आने वाली बायोपिक फिल्में -

- शूजित सरकार के निर्देशन में मशहूर क्रांतिकारी उधम सिंह पर एक बायोपिक फिल्म आने वाली है जिसमें मुख्य भूमिका में आपको विक्की कौशल नज़र आएंगे , उधम सिंह ने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए जनरल डायर की हत्या की थी, और 1940 में उन्हें फांसी की सजा दी गई. जनरल डायर ने जलियांवाल कांड में निर्दोष लोगों पर गोलियां चलवाई थीं जो शांति से सभा कर रहे थे |

- जल्दी ही कंगना रनोट की बायोपिक भी आने वाली है , जिसका निर्देशन कंगना रनोट खुद करेगी |

- मदर टेरेसा की जिंदगी पर बहुत जल्द फिल्म बनने वाली है और इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा फिल्म मेकर्स ने कर दी है, साथ ही इस इस फिल्म का नाम 'मदर टेरेसा: द संत' होगा |

Loading image... (courtesy-google)

- इतना ही नहीं बल्कि बल्कि खबरें यहाँ तक है की इस साल साइना नेहवाल की बायोपिक भी आने वाली है जिसमें मुख्य किरदार में श्रद्धा कपूर नज़र आ सकती है |



0 Comments