Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए ये अभद्र टिपण्णी किसने की?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


देश में वाणी स्वातंत्र्य होने की वजह से कोई कुछ भी बोल सकता है पर सेलिब्रिटीज को कुछ भी पब्लिकली बोलने से पहले सोचना चाहिए। कमल हासन जो की हिंदी एवं साउथ की प्रमुख भाषाओ के हीरो है, हाल ही में दिए गए एक बयान की वजह से फंसते नजर आ रहे है।

एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने बोला के गांधीजी की हत्या करनेवाला नाथूराम गोडसे एक हिन्दू आतंकवादी था। मुस्लिम्स से भरी इस सभा में उन का यह बयान वैसे तो राजनीतिक ही था पर कुछ लोगो को यह बिलकुल पसंद नहीं आया और उस की वजह से कमल हासन को लोगो ने अलग अलग मीडिया में आड़े हाथ लिया।

Letsdiskuss सौजन्य: न्यूज़ स्टेट
वैसे तो सबने इस बात पर कमल हासन को काफी खरी खोटी सुनाई पर केटी राजेंद्र बालाजी जो की तमिलनाडु के एक मंत्री है उन्होंने तो यहां तक कह डाला की ऐसी बात करने पर कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए। और भी बहुत लोगो ने इस बात पर अपनी आपत्ति जताई पर यह महाशय की बात का भी खंडन किया।

कमल ने तो बोलने में गलती कर ही दी पर इस की वजह से उनके ऊपर अब शारीरिक हमले की भी आशंका जताई जा रही है। उधर भाजपा और कांग्रेस भी कमल की इस टिपण्णी से अपने आप को दूर नहीं रख पाए और अब वापिस एक बार गोडसे और गाँधी की कहानिया उजागर हो रही है।


0
0

');