Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


KGF के स्टार यश के घर आयकर विभाग के छापे में और कौन से स्टार फंसे ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


फिल्म हीरो को बराबर की टक्कर देने वाली फिल्म KGF के स्टार यश के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा | आयकर विभाग ने 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक छापा मारा जिसमें कुल 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई । आयकर विभाग के इस छापे के चलते कर्नाटक के चार सुपर स्टार और तीन बड़े फिल्म निर्माताओं के घरों में भी छापा पड़ा जिसमें उनके द्वारा जब्त की गई संपत्ति में 2.85 करोड़ रुपये नकदी और 25.3 किलोग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।


आयकर विभाग ने अपनी जांच में यह बयान दिया है कि "कई मसलों के साक्ष्य मिले हैं, लेकिन किसी ने स्वीकार नहीं किया है। गुप्त आय के बारे में पता चलने पर यह आंकड़ा बहुत ज्यादा होगा।"

KGF के स्टार यश के साथ साथ कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के यह चार सुपरस्टारों में शिवाराज कुमार, उनके छोटे भाई पुनीत कुमार, सुदीप शामिल हैं और उनके साथ तीन फिल्म निर्माताओं में रॉकलिन, वेंकटेश, सी.आर. मनोहर और बी. विजय किरागांधूर शामिल हैं।

इन लोगों के घर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 132 के तहत तलाशी ली गई और इससे पहले वारंट जारी किये गए थे |

Letsdiskuss (Courtesy : BookMyShow )


0
0

');