शाहरुख़ खान को लंदन के The House of Common में 157वें स्पीकर John Bercow द्वारा 4 अक्टूबर के दिन Global Diversity Award से नवाज़ा गया | यह अवार्ड हर व्यक्ति को नहीं मिलता और यही चीज़ इस अवार्ड और इससे सम्मानित होने वाले शाहरुख़ खान को सबसे अलग बनाती है | इवेंट के दौरान शाहरुख़ खान पूरे भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते दिखे | शाहरुख़ खान ने इवेंट में कहा कि \"भारतीय टीवी सीरियल्स ने भारतीय सिनेमा से अधिक प्रगति की है\" |
शाहरुख़ भारत लौटने के दौरान tweet \"अब एक बार फिर से खेल बदलने के घर वापस आ रहा हूँ, अब अब्राम के साथ लेगो खेलने का वक़्त है | लन्दन और इकनोमिक टाइम्स द्वारा दिए सम्मान के लिए उनका धन्यवाद\" |
शारुख खान के लिए यह जितनी बड़ी उपलब्धि है उससे कहि ज्यादा यह भारत और उनके भारतीय फैंस की उपलब्धि है |