Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Creative director | पोस्ट किया
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान जितने भारत में प्रचलित है उतने ही उन्हें विदेशो से प्रेम मिलता है | शाहरुख़ खान बॉलीवुड की सैंकड़ो फिल्मे कर चुके हैं जिसमे दिलवाले दुल्हनिया ले जायँगे, कल हो न हो , वीर ज़ारा, कुछ कुछ होता है और कोयला जैसी सुपरहिट फिल्मो से बॉलीवुड में अपना अलग स्थान बना चुके हैं | शाहरुख की अच्छी फिल्मो की गिनती करने बैठे तो शायद जगह कम पढ़ जायगी परन्तु फिल्मो के नाम नहीं | शाहरुख़ खान को पिछले दिनों लंदन में उनके हिंदी सिनेमा के वैश्विक स्तर पर विकास में प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया |
0 टिप्पणी