Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


जीते मोदी हारा देश! चौकीदार शब्द का हो गया क्लेश


1
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जीत आजादी के बाद की सबसे ऐतिहासिक जीत है| मगर यह ऐतिहासिक जीत हमारे देश की नहीं सिर्फ मोदी जी की ही हुई है इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है जीतने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया जिस चौकीदार शब्द की नौटंकी की वजह से प्रधानमंत्री यह चुनाव भारी बहुमत से जीतने में सफल हुए थे उसी चौकीदार शब्द को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीतने के तुरंत बाद ही अपने ट्विटर से गायब कर दिया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' से लोगों में पूरा माहौल बनाया यह पूरा चुनाव लड़ा और अपने चौकीदार वाले हाईवोल्टेज ड्रामे से लोगों को लुभाते रहे.मगर यह चौकीदार शब्द सिर्फ चुनाव के समय तक ही था आज वह ड्रामा टि्वटर से हटाकर खत्म कर दिया है| इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जिस चौकीदार के नाम पर लोगों ने मोदी को वोट दिया था क्या वह चौकीदार शब्द सिर्फ वोटों के लिए था जनता के भरोसे के लिए नहीं |

गौरवतल है कि पहले चाय वाले के नाम पर 3 साल तक मोदी लोगों को बेवकूफ बनाते रहे| उसके बाद पकोड़े वाले के नाम पर 1 साल तक लोगों को घुमाते रहे| फिर मैं भी चौकीदार के नाम पर 2 साल से लोगों को उलझाते रहे| देखना यह होगा कि आने वाले समय में कौन सा नया हाई वोल्टेज ड्रामा करके लोगों को फिर से अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करते हैं| यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लोगों को लुभाने के लिए फिर से कोई नया हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर रचेंगे|
LetsdiskussSmiley face


1
0

| पोस्ट किया


राष्ट्रवाद और हिन्दू, मुस्लिम की आंच में झुलस गया पूरा देश। दुनिया भर में जब दक्षिणपंथी ताकतें मजबूत हो रही हैं तो भारत इससे अछूता कैसे रह सकता है।


0
0

');