भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है.एम्स में मनमोहन सिंह को कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में रखा गया है. डॉक्टर उनकी हालत पर निगरानी रखे हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्वस्थ होने के बाद कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर ट्वीट करके उनकी अच्छी सेहत की कामना की है.
जानकारी के मुताबिक रात 8:45 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स लाया गया, जहां डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं. उनके कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि वह अभी ठीक है. रविवार को दी गई दवा के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें बुखार आया और फिर उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिस वजह से उन्हें एम्स लाया गया.फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
