Media specialist | पोस्ट किया
अब तक आपने मौनी रॉय को नागिन के फर्स्ट एंड सेकंड सीज़न में देखा था , लेकिन अब उनके फैंस के लिए एकता कपूर नयी खुशखबरी ले कर आयी है क्योंकि अब मौनी रॉय अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर के नागिन 3 में वापसी कर रही है और यह बात तो किसी से छुपी नहीं है की मौनी रॉय ने नागिन के पिछले दो भागों में सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
एक्ट्रेस मोनी रॉय पहले छोटे पर्दों में काम किया करती थी लेकिन धीरे-धीरे वे बॉलीवुड तक पहुंच गई और उन्होंने छोटे पर्दे में काम करना बंद कर दिया था लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि मोनी रॉय 5 साल बाद फिर से छोटे परदो मे काम करने आ रही है जिसमें वे डांस इंडिया डांस में जज करते हुए नजर आएंगे। और इसके बाद उनका कहना है कि भी इस शो के 10 दिन बाद शादी करने वाली है अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ 27 जनवरी 2022 में होने जा रही है। मोनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत नागिन से की थी।
0 टिप्पणी