नवजोत सिंह सिध्धू फिर क्यों विवादों में ...

B

| Updated on September 8, 2018 | News-Current-Topics

नवजोत सिंह सिध्धू फिर क्यों विवादों में घिर गए ?

1 Answers
671 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on September 8, 2018

पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिध्धू जो की पकिस्तान जाने के बाद पहले से ही विवादों में घिरे हुए हैं | जब से वो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमराम खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए और वापस आए हैं तब से वो बस विवादों में घिरे हुए हैं |


सिख श्रद्धालुओं को सीमापार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने के लिए पकिस्तान द्वारा दी गई अनुमति को लेकर नवजोत सिंह सिध्धू का किया गया धन्यवाद एक बार फिर सिध्धू को विवादों में ले आया है | इस बात को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिध्धू पर सीधा निशाना लगाया गया और उन्हें कहा गया कि "इस पड़ोसी देश की बड़ाई करने वाले नेता कांग्रेस में बढ़ते जा रहे हैं, बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की तारीफ करना कांग्रेस की आदत बन गई है |

एक खबर के अनुसार - सिध्धू ने कहा, ‘‘मैं इस सद्भाव के लिए अपने दोस्त (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान को धन्यवाद देता हूं | वह बस दो कदम नहीं बल्कि मीलों चले हैं, और अनंत संभावनाओं का द्वार खोला है | मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा कि पकिस्तान द्वारा सिख श्रद्धालुओं को सीमापार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की अनुमति दी गई "

Loading image...

0 Comments