Nokia द्वारा एक और नया फ़ोन लांच होने की खबरे हैं, जिसका नाम है Nokia 7 .1 plus | यह फ़ोन बहुत सी नयी तकनीकों के साथ आने वाला है जिसमे अनेक फीचर हैं | यह फ़ोन 29 नवम्बर 2018 में लांच होगा जिसकी कीमत 21 , 990 होगी | इस फ़ोन में 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्पेस उपलब्ध होगा |
Loading image...
मुख्य फीचर / विशेषताएं
- यह Android v8.1 (Oreo) से ऑपरेट होगा |
- दो सिम की सुविधा होगी व दोनों ही सिम नैनो सिम होंगी |
- आपको इसमें 3G 4G और 2G इंटरनेट इस्तेमाल करने कि सुविधा |
- fingerprint सेंसर तकनीक है |
- इसका स्क्रीन साइज 6 .0 इंच है, डिस्प्ले IPS LCD है तथा स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass है |
- इसमें 13 MP + 13 MP Dual प्राइमरी कैमरा है |
- कैमरा में आपको Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus की सुविधाएं मिलती है |
- बैटरी कि शक्ति 3150 mAh है तथा बैटरी Li -ion टाइप की है |
- इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope है |